साइबेरियन

साइबेरियन

BHU

https://youtube.com/channel/UCbc3Vp1TkaXDHB47coochzA

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White यह कितना झूठ था की मां गणित में कमजोर रही जबकि सच यह था दुनिया में ईश्वर के बाद कोई दूसरा महान गणितज्ञ है तो वह मां है.. मैं यह तब कह रही हूं जब मैं जानती हूं कि दुनिया गणितज्ञों से खाली नहीं है.. कारण यह है कि मां के फार्मूले में एक-एक मिलकर ना दो होते हैं ना 11 होते हैं .. उनके यहां सदैव एक एक मिलकर एक होते हैं क्योंकि वह जानती है कि परिवार को चलाने के लिए एक एक मिलकर एक होना बहुत जरूरी है साथ ही वह बड़ी सरलता से वह ज्ञात कर लेती है कि परिवार के उस बच्चे को किस त्रिज्या की रोटी पसंद है। वह उतनी ही कुशलता से ज्ञात करती है दूर के रक्त संबंध से उनका ठीक-ठीक संबंध क्या है... ©साइबेरियन

#विचार #sad_quotes  White 
यह कितना झूठ था की मां गणित में कमजोर रही 
जबकि सच यह था

दुनिया में ईश्वर के बाद कोई दूसरा महान गणितज्ञ है  तो वह मां है..

 मैं यह तब कह रही हूं जब मैं जानती हूं कि दुनिया गणितज्ञों से खाली नहीं है..

 कारण यह है कि मां के फार्मूले में एक-एक मिलकर ना दो होते हैं ना 11 होते हैं ..
उनके यहां सदैव एक एक मिलकर एक होते हैं 

क्योंकि वह जानती है कि परिवार को चलाने के लिए एक एक मिलकर एक होना बहुत जरूरी है 
साथ ही वह बड़ी सरलता से वह ज्ञात कर लेती है कि परिवार के उस बच्चे को किस 

त्रिज्या की रोटी पसंद है।  वह उतनी ही कुशलता से ज्ञात करती है दूर के रक्त संबंध से उनका ठीक-ठीक संबंध क्या है...

©साइबेरियन

#sad_quotes

15 Love

हमने सुना की रोटी कपड़ा और मकान सबके हिस्से में है लेकिन हमने देखा नहीं हमने देखा कि कुछ लोग आज भी रोटी की भूख से तड़प रहे हैं हमने देखा की फटे कपड़ों में आज भी अदम गोंडवी साहब का किरदार पगडंडियों की यात्रा तय कर रहा है हमने देखा की एक बेघर मां अपने बच्चों को सीने से लगाए दुनिया गोल है इसका आकलन कर रही है क्योंकि वह नहीं जानती की एक सीधा रास्ता संसद तक भी जाता है साइबेरियन ©साइबेरियन

#कविता #Darknight  हमने सुना की
 रोटी कपड़ा और मकान सबके हिस्से में है 
लेकिन हमने देखा नहीं 
 हमने देखा कि
 कुछ लोग आज भी रोटी की भूख से तड़प रहे हैं 
हमने देखा की
 फटे कपड़ों में आज भी अदम गोंडवी साहब का किरदार पगडंडियों की यात्रा तय कर रहा है
 हमने देखा की
  एक बेघर मां अपने बच्चों को सीने से लगाए दुनिया गोल है इसका आकलन कर रही है क्योंकि वह नहीं जानती की एक सीधा रास्ता संसद तक भी जाता है

साइबेरियन

©साइबेरियन

#Darknight

15 Love

Unsplash यह तो एक भ्रम है कि सब खुदा कर देता है कभी कभी अपनों सा प्यार दूजा कर देता है लेकिन आप केंद्रित रहिए मंजिल और अपने बढ़ते कदमों पर, क्योंकि अक्सर मंजिल से प्यार जुदा कर देता है ©साइबेरियन

#शायरी #Book  Unsplash यह तो एक भ्रम है कि सब खुदा कर देता है
 
कभी कभी अपनों सा प्यार दूजा कर देता है 

लेकिन आप केंद्रित रहिए मंजिल और अपने बढ़ते कदमों पर, 

क्योंकि अक्सर मंजिल से प्यार जुदा कर देता है

©साइबेरियन

#Book

13 Love

White हां मैं बारिश हूं यहां हर कोई मुझे अपने हिसाब से कहता है किसान मुझे ईश्वरीय वरदान कहता है जवान मुझे मां के समान कहता है नन्हा बालक मुझे बिन बुलाया मेहमान कहता है पनघट मुझे अपना हसीन मुस्कान कहता है हां मैं बारिश हूं....... वियोगी प्रेमी मुझे अपनी आंसुओं का बौछार कहता है संयोगी प्रेमी मुझे अपनी प्रेमिका के समान कहता है ऊंचे महलों वाला मुझे तूफान कहता है बिल में रहने वाला मुझे अनजान कहता है हां मैं बारिश हूं... बाग बगिया मुझे अपनी शान कहता है परो के भीग जाने के कारण खग मुझे अपना अपमान कहता है कवि मुझे बांसुरी की सुर तान कहता है संगीतकार मुझे आषाढ़ सावन का गान कहता है हां मैं बारिश हूं......... गांव का खेत खलिहान मुझे समझादार कहता है शहर का छत मुझे गवार कहता है घाटों की सीढ़ियां मुझे पायल की झंकार कहता है और बनारस का हर कोई मुझे अलग अंदाज कहता है हां मैं बारिश हूं...... ©साइबेरियन

#International_Day_Of_Peace #कविता  White 

हां मैं बारिश हूं यहां हर कोई मुझे अपने हिसाब से कहता है
किसान मुझे ईश्वरीय वरदान कहता है 
जवान मुझे मां के समान कहता है 
नन्हा बालक मुझे बिन बुलाया मेहमान कहता है
 पनघट मुझे अपना हसीन मुस्कान कहता है 
हां मैं बारिश हूं.......

वियोगी प्रेमी मुझे अपनी आंसुओं का बौछार कहता है
 संयोगी प्रेमी मुझे अपनी प्रेमिका के समान कहता है
 ऊंचे महलों वाला मुझे तूफान कहता है
 बिल में रहने वाला मुझे अनजान कहता है 
हां मैं बारिश हूं...

बाग बगिया मुझे अपनी शान कहता है 
परो के भीग जाने के कारण खग मुझे अपना अपमान कहता है 
कवि मुझे बांसुरी की सुर तान कहता है 
संगीतकार मुझे आषाढ़ सावन का गान कहता है 
हां मैं बारिश हूं.........

गांव का खेत खलिहान मुझे समझादार कहता है
 शहर का छत मुझे गवार कहता है 
घाटों की सीढ़ियां मुझे पायल की झंकार कहता है
 और बनारस का हर कोई मुझे अलग अंदाज कहता है 
हां मैं बारिश हूं......

©साइबेरियन

White आखो मे आते मोती को छुपाना पड़ता है समय हो गया जाने का तो जाना पड़ता है हमे हैरत ना होंगी अगर वर्षों बाद पुछा जाए नाम हमारा क्योंकि घर अपना हो अपने ना हो जिस घर मे वैसे घर में अपना परिचय बताना पड़ता है खाली हाथ वापस आकर उस घर से यादो का सारा खत अक्सर जलाना पड़ता है आपने कहा है यह एक सफर है , तो मुसाफिर को सफ र से दिल लगाना पड़ता है कभी लगे हमारी आपको है, जरूरत है तो याद रखिए इसी शहर के एक कोने मे मेरा ठिकाना पड़ता है नाराजगी नही दिल में बस एक कसक है खैर छोड़िए यह रस्म है हर किसी को निभाना पड़ता है ©साइबेरियन

#कविता #love_shayari  White आखो मे आते मोती को छुपाना पड़ता है
 समय हो गया जाने का तो जाना पड़ता है

हमे हैरत ना होंगी

अगर वर्षों बाद पुछा जाए नाम हमारा 
क्योंकि घर अपना हो अपने ना हो जिस घर मे 
वैसे घर में अपना परिचय बताना पड़ता है


खाली हाथ वापस आकर उस घर से
 यादो का सारा खत अक्सर जलाना पड़ता है

आपने कहा है यह एक सफर है , 
तो मुसाफिर को सफ र से दिल लगाना पड़ता है

कभी लगे हमारी आपको है, जरूरत है तो याद रखिए
 इसी शहर के एक कोने मे मेरा ठिकाना पड़ता है

नाराजगी नही दिल में बस एक कसक है 
खैर छोड़िए यह रस्म है हर किसी को निभाना पड़ता है

©साइबेरियन

#love_shayari

24 Love

सुनो लड़कियों तुम कहो तो अपना एक अलग शहर बसाया जाए इन क़ज़्ज़ाको के शहर में बसर अच्छा नहीं हमने सुना है लोग कहते हैं यहां संगत बुरा हो तो असर अच्छा नहीं तुमको लक्ष्मी मानकर हम पूजते रहे कुछ ने लूटा तुम्हें यह खबर अच्छा नहीं इन कज्जाको को कोख में पालती हो तुम छोड़ चलो अब इतना सबरं अच्छा नहीं यह प्यार और ब्याह अगले जन्म में कर लेंगे हमको लगता है इस जन्म में यह जहर अच्छा नहीं तुम सोच लो खूब फिर बताना हमें हम सच कह रहे हैं यह शहर अच्छा नहीं ©साइबेरियन

#कविता #MereKhayaal  सुनो लड़कियों तुम कहो तो अपना एक अलग शहर बसाया जाए

इन क़ज़्ज़ाको के शहर में बसर अच्छा नहीं

हमने सुना है लोग कहते हैं यहां

संगत बुरा हो तो असर अच्छा नहीं

तुमको लक्ष्मी मानकर हम पूजते रहे

कुछ ने लूटा तुम्हें यह खबर अच्छा नहीं

इन कज्जाको को कोख में पालती हो तुम

छोड़ चलो अब इतना सबरं अच्छा नहीं

यह प्यार और ब्याह अगले जन्म में कर लेंगे

हमको लगता है इस जन्म में यह जहर अच्छा नहीं

तुम सोच लो खूब फिर बताना हमें

हम सच कह रहे हैं यह शहर अच्छा नहीं

©साइबेरियन

#MereKhayaal

15 Love

Trending Topic