Two Words Writing Contest
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Twowords  लोगों को आज जरूरत भर के लिए, 
लोगों का साथ चाहिए।
जरूरत भर जाने के बाद, 
रति भर के लिए भी न साथ चाहिए।

©Narendra kumar

#Twowords

162 View

#विचार #quotesaboutlife #viralonnojoto #quotesdaily #lovertalk #suvichar  "कपडे तो Branded खरीद सकते है, 
लेकिन ख्याल किसी बाज़ार में नहीं मिलती I"

©Lover Talk
#ज़िन्दगी #Twowords  कया सभी शब्द वाले कांटे स्त्रियों के 
पेर नीचे डालना जरूरी है ???,
और फिर उसी इन्शान के पास आछ्छा  
आदर दे एसी भावना भी रखते हों।

©Angel

#Twowords do respect ,take respect

72 View

#समाज #सौरभ #Twowords  बरसते बूंदों से
विनती है
तुम बरसो
पर किसी
बेवा औरत
के घर नहीं
जो मिट्टी के
बने खोली में
अभागन जिंदगी को
काटती हो।
खैरात में मिले दुःख
जीवन को
शेष उम्र के पूर्व
हर रोज मारता हो
अक्सर खांसती हुई
खुद के लिए
मृत्यु की दुहाई रब से करती हो
बारिश मत सतना उसे
वो लड़खड़ाते पांव से
जमी पर चलती है
जहां पांव के साथ
मिट्टी भी साथ चलती है।
तुम मत सताना उसे
उसे हिम्मत करने दो
जिंदगी के आखिरी दिनों
में उत्साह से अंत होने की

©सौरभ अश्क

#Twowords #सौरभ अश्क

72 View

#जानकारी #Twowords  कपड़ों से या सुंदरता या
 फिर पैसों से नहीं आता
 रहन सहन प्यार और
 अपनेपन से आता है।

©Bulbul varshney

#Twowords रहन-सहन।

112 View

रहन सहन सधारण से वस्त्र ना कोई बदन पे आभूषण चेहरा मासूम सा! आँखों में बड़े सपने देखनें के लिए इस दिल में हौसला बुलंद सा! एक नारी जिसनें ज़िंदगी मे कभी हार ना मानी! हर घर में मिलेगी आप को संघर्ष की सफलता की अनेकों ऐसी नारी की कहानी! दिखावे की शौक की ज़िंदगी सच झूठ का मन में इक भर्म का जाल है! रहन सहन के उपर आज भी कई लोगों के मन में कई सवाल है! रहन सहन तो सबके अलग अलग है! सबके धर्म कर्म अलग अलग है! ©abhishek sharma

#Twowords  रहन सहन सधारण से वस्त्र ना कोई 
बदन पे आभूषण चेहरा मासूम सा! 

आँखों में बड़े सपने देखनें के 
लिए इस दिल में हौसला बुलंद सा! 

एक नारी जिसनें ज़िंदगी
मे कभी हार ना मानी! 

हर घर में मिलेगी आप को संघर्ष की
 सफलता की अनेकों ऐसी नारी की कहानी! 

दिखावे की शौक की ज़िंदगी सच 
झूठ का मन में इक भर्म का जाल है! 

रहन सहन के उपर आज भी 
कई लोगों के मन में कई सवाल है! 

रहन सहन तो सबके अलग अलग है! 
सबके धर्म कर्म अलग अलग है!

©abhishek sharma

#Twowords

23 Love

Trending Topic