Covid
  • Latest
  • Popular
  • Video

ये " कोरोना " है या कोई आईटी कंपनी का " सॉफ्टवेयर " ! हर साल अपडेट version लॉन्च कर रहा है 😁😁 ©Dr Navneet Sharma

#शायरी #नवश  ये " कोरोना " है 
या कोई आईटी कंपनी का
 " सॉफ्टवेयर " !

हर साल अपडेट version
लॉन्च कर रहा है 

😁😁

©Dr Navneet Sharma

#नवश

10 Love

- कुण्डलिया छंद - कोरोना भी आ रहा, नए साल के साथ। मानव के पीछे पड़ा, धोकर अपने हाथ।। धोकर अपने हाथ, मौत का बिगुल बजाता। बदल-बदलकर रूप, शक्तिशाली हो जाता।। सेनेटाइजर मास्क, और हाथों को धोना। लें बूस्टर का डोज, आ गया है कोरोना।। - हरिओम श्रीवास्तव - ©Hariom Shrivastava

#कविता #COVIDVaccine  - कुण्डलिया छंद -
कोरोना भी आ रहा, नए साल के साथ।
मानव के पीछे पड़ा, धोकर अपने हाथ।।
धोकर अपने हाथ, मौत का बिगुल बजाता।
बदल-बदलकर रूप, शक्तिशाली हो जाता।।
सेनेटाइजर मास्क, और हाथों को धोना।
लें बूस्टर का डोज, आ गया है कोरोना।।
- हरिओम श्रीवास्तव -

©Hariom Shrivastava

वेक्सीन तो लग गयी मगर कहीं दिल नहीं लग रहा ©Kareem Fakira... Shayar

#शायरी #COVIDVaccine  वेक्सीन तो लग गयी
मगर कहीं दिल नहीं लग रहा

©Kareem Fakira... Shayar

#12 #COVIDVaccine

18 Love

कोरोना की 2 डोज लगी तो मिला सभी को सार्टिफिकेट, जब 3(तीसरी) लगेगी तो, मिलेगा डिप्लोमा, 4( चौथी) लगेगी तो मिलेगी डिग्री , उसके बाद तो , मुझे लगता है 🤔ये सिलसिला चलता ही रहेगा जब तक हम सभी कोरोना में PHD ना कर लें। ©kamlesh pratap singh

#शायरी #COVIDVaccine  कोरोना की 2 डोज लगी तो मिला सभी को सार्टिफिकेट, 
जब 3(तीसरी) लगेगी तो,
 मिलेगा डिप्लोमा,
4( चौथी) लगेगी तो मिलेगी डिग्री , उसके बाद तो ,
मुझे लगता है 🤔ये सिलसिला चलता ही रहेगा जब तक हम सभी कोरोना में PHD ना कर लें।

©kamlesh pratap singh

--- { कवि के अंदाज में " कवि का दर्द " } --- वैक्सीन लगवानें पर आया मुझको फीवर.. 🤒🤒 तब मैंने मन में सोचा --- इत्तू 💉 सी तू है नहीं है आफत मचा रखी है .. तो डॉक्टर भाभी बोली --- इसको लगवा ले पहले " दूसरी मँगवा रक्खी है " ©kavi kumar yash

#COVIDVaccine  --- { कवि के अंदाज में " कवि का दर्द " } ---

वैक्सीन लगवानें पर आया मुझको फीवर.. 
🤒🤒 
तब मैंने मन में सोचा ---
इत्तू 💉 सी तू है नहीं है  आफत मचा रखी है ..
तो डॉक्टर भाभी बोली ---
इसको लगवा ले पहले " दूसरी मँगवा रक्खी है "

©kavi kumar yash

वेक्सीन जब नई नई आई थी, तब वो बड़ा खुद पर इठलाई थी, उड़ गए होश उसके अचानक वेक्सीन पे अफवाहै गरमाई थी,, विकट समय था वायल भी ना खुलते थे, जान बचाने के स्वप्न आँखों मे झूलते थे, निकल पड़ते थे लक्ष्य प्राप्ति की और लक्ष्य पाने को खाना पीना भी भूलते थे,, द्वार द्वार जा ग्रामो मे लगाकर चौपाल, जवाब दिया उठे जो वेक्सीन पे सवाल, समझाया बुझाया वेक्सीन के लिए मनाया, लगाकर वेक्सीन किया कमाल,, एक दौर ऐसा भी हमने पाया था, वेक्सीन के लिए स्लॉट बुक करवाया था, जनजागृति ने किया कमाल एक दिन मे सर्वाधिक वेक्सीनेसन का रिकॉर्ड बनाया था,, ठण्ड, गर्मी, बरसात भी हम सह गए, जूनून के आगे परेशानियो के किले ढह गए, जन कल्याण की भावना लिए लगाई ऐसी वेक्सीन सारे विश्व के लोग देखते रह गए,, शून्य से शुरू हुआ सफर सो करोड़ पार हुआ, नदिया, ऊंचे पर्वत चढ़ इस आंकड़े को छुआ, स्वास्थ्य विभाग की टीम को नमन आप सभी की निष्ठा लगन के आगे आसमान भी बोना हुआ,, बधाई शुभकामनायें आप सभी को आज आप सभी ने पहनाया भारत को ये ताज़, सारी धरती गूंज रही गूंज रहा सारा आसमान तालियो की गड़गडाहट से विश्व करे तुमपे नाज,, ✍️नितिन कुवादे.... ©Nitin Kuvade

#COVIDVaccine  वेक्सीन जब नई  नई  आई  थी,
तब वो बड़ा खुद पर इठलाई थी,
उड़ गए  होश  उसके  अचानक
वेक्सीन पे  अफवाहै  गरमाई थी,,

विकट समय था वायल भी ना खुलते थे,
जान बचाने के स्वप्न आँखों मे झूलते थे,
निकल पड़ते थे लक्ष्य प्राप्ति की और
लक्ष्य पाने को खाना पीना भी भूलते थे,,

द्वार द्वार जा ग्रामो मे लगाकर चौपाल,
जवाब दिया उठे जो वेक्सीन पे सवाल,
समझाया बुझाया वेक्सीन  के  लिए
मनाया, लगाकर  वेक्सीन  किया कमाल,,

एक दौर  ऐसा  भी  हमने  पाया  था,
वेक्सीन के लिए स्लॉट बुक करवाया था,
जनजागृति ने किया कमाल एक दिन मे
सर्वाधिक वेक्सीनेसन का रिकॉर्ड बनाया था,,

ठण्ड, गर्मी, बरसात  भी  हम  सह गए,
जूनून के आगे परेशानियो के किले ढह गए,
जन कल्याण की भावना लिए लगाई ऐसी 
वेक्सीन सारे विश्व के लोग देखते रह गए,,

शून्य से शुरू हुआ सफर सो करोड़ पार हुआ,
नदिया, ऊंचे पर्वत चढ़ इस आंकड़े को छुआ,
स्वास्थ्य विभाग की टीम को नमन आप सभी
की निष्ठा लगन के आगे आसमान भी बोना हुआ,,

बधाई  शुभकामनायें  आप  सभी  को  आज
आप सभी ने पहनाया  भारत  को  ये  ताज़,
सारी धरती गूंज रही गूंज रहा सारा आसमान
तालियो की गड़गडाहट से विश्व करे तुमपे नाज,,

✍️नितिन कुवादे....

©Nitin Kuvade
Trending Topic