Gaon
  • Latest
  • Popular
  • Video

अब घर लौट आओ🥺 बुलाता है गांव अब घर लौट आओ, बुला रही हैं रातें अब घर लौट आओ, डूब रहा सूरज अब घर लौट आओ, ढल रही है शाम अब घर लौट आओ, बुला रहे हैं मकान अब घर लौट आओ, भीग रहे हैं नयन अब घर लौट आओ, वीरान पड़ी हैं सड़कें जबसे अब घर लौट आओ, नहीं लगती चौपालें तबसे अब घर लौट आओ, नहीं होता सब्र अब घर लौट आओ, बुला रही है पीपल की छांव घर लौट आओ, बुलाता है गांव अब घर लौट आओ।। @वकील साहब ✍️ ©love you zindagi

#pardeah #आओ #veeran #ghar  अब घर लौट आओ🥺

बुलाता है गांव अब घर लौट आओ, 
बुला रही हैं रातें अब घर लौट आओ,
डूब रहा सूरज अब घर लौट आओ, 
ढल रही है शाम अब घर लौट आओ, 
बुला रहे हैं मकान अब घर लौट आओ,
भीग रहे हैं नयन अब घर लौट आओ,
वीरान पड़ी हैं सड़कें जबसे अब घर लौट आओ,
नहीं लगती चौपालें तबसे अब घर लौट आओ, 
नहीं होता सब्र अब घर लौट आओ, 
बुला रही है पीपल की छांव घर लौट आओ,
बुलाता है गांव अब घर लौट आओ।।
@वकील साहब ✍️

©love you zindagi
#gaon  पक्के घरों में रहने वाले तेज आँधी 
और बारिश की चाहत करते हैं 
कभी गरीबों की जर-जर झोपड़ियों
को देखो। वो लोग तो तेज हवा 
के झोंके से भी डरते हैं 
कही सिर से छत ना छिन जाए।

©R.K sagar

#gaon

131 View

#मराठीकविता #gaon  दगडावर आपटून डोके 
तो म्हणतो लागलेच नाही !
विषय संपतो लगेच येथे 
"प्रेम आहे तर आहेच ना!"

©Dileep Bhope

#gaon

554 View

 चंद लम्हे की कहानी विरासत मे
बिकने लगी

उदासी की निशानी हर चेहरे पर
दिखने लगी

क्या गैर क्या अपना सबकी जुबान
एक सी चुभने लगी

बिन बोले ही दामन में शिकायत बिखरने
लगी

सामत आई थी रात की आँखों मे नींद 
घुलने लगी

ख्वाब का सिलसिला जारी था फिर से 
एक बार दर्द मे वो कराहने लगी!!

©चाँदनी

चंद लम्हे की कहानी विरासत मे बिकने लगी उदासी की निशानी हर चेहरे पर दिखने लगी क्या गैर क्या अपना सबकी जुबान एक सी चुभने लगी बिन बोले ही दामन में शिकायत बिखरने लगी सामत आई थी रात की आँखों मे नींद घुलने लगी ख्वाब का सिलसिला जारी था फिर से एक बार दर्द मे वो कराहने लगी!! ©चाँदनी

1,428 View

#रामकेश #शायरी #नवश  मैं रात की बदन पे लिखना चाहता हूँ नग्में,
जमाने को अपनी पहचान बताने के लिए।
गायब होता जा रहा है गुफ़्तगू से आदमी,
लम्हें कहाँ बचे अब हँसने -हँसाने के लिए।

जंग की बाहों में घिरती जा रही ये दुनिया,
धूप तरस रही है आंगन में आने के लिए।
कहीं मुरझा न जाए उसके हुस्न का बगीचा,
चलता हूँ उस तपिश से उसे बचाने के लिए।
#रामकेश

©Navash2411

#नवश

312 View

Trending Topic