Skystars Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

जो इंसान अपने काम या फ़िर अपने profession में ईमानदारी नही रखता और जो अपने काम से जुड़े हुए लोगों के साथ अगर मुख़्लिस नहीं रहता, फ़िर वो इंसान अपने रब की चाहे जितनी भी इबादात कर ले, उन इबादतों का उसे कोई फ़ायदा नहीं पहुॅंचता । ©Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #nojotohindi #conscience #sincerity #basyunhi  जो इंसान अपने काम या फ़िर 
अपने profession में ईमानदारी नही रखता और 
जो अपने काम से जुड़े हुए लोगों के साथ 
अगर मुख़्लिस नहीं रहता, 
फ़िर वो इंसान अपने रब की 
चाहे जितनी भी इबादात कर ले,
उन इबादतों का उसे कोई फ़ायदा नहीं पहुॅंचता ।

©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #nojotohindi #basyunhi #Skystars #Rahamat  इंसान लोगों से मायूस हो सकता है,
अपनी ज़िंदगी के बुरे हालात से मायूस हो सकता है 
लेकिन इंसान को अपने रब की रहमत से 
कभी भी मायूस नहीं होना चाहिए।

और जो इंसान अपने रब पर पुख़्ता यक़ीन रखता है 
वो इंसान कुछ वक़्त के लिए ग़मज़दा तो हो सकता है 
लेकिन अपने रब की रहमत से कभी मायूस नहीं होता 
और ना ही कभी अपने रब से उम्मीद करना छोड़ता है।

©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #nojotohindi #basyunhi #Skystars #Quotes  अपने रब से ग़ाफ़िल इंसान की अक्सर 
ऑंख ही तब खुलती है जब बंद होने वाली होती है।
लेकिन उस वक़्त तक बहुत देर हो चुकी होती है।
क्यूॅंकि उस वक़्त की गई तौबा अक्सर क़ुबूल नहीं होती है।

©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #nojotohindi #basyunhi #Skystars #Quotes  इंसान का हर अमल ज़ाया हो सकता है लेकिन 
इंसान की वो नेकीयाॅं जो वो अपने रब की 
राह में सिर्फ़ अपने रब की रज़ा के लिए करता है,
रब उन नेकियों को कभी ज़ाया नहीं होने देता।

और ऐसी नेकियों की कोई expiry date नहीं होती, 
आगे की ज़िंदगी में कभी न कभी या फ़िर जब 
रब चाहे तब उन नेकियों का सिला 
इंसान को मिलता ही है।

©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #nojotohindi #basyunhi #Skystars #Quotes  इंसान की बेबसी ही इंसान को इंसान बनाए रखती है।
इंसान को क़दम-क़दम पर अपनी बेबसी का 
एहसास न होता रहे अगर ,
तो इंसान ख़ुद को न जाने क्या समझने लग जाए ??
 
इंसान जब अपने रब के आगे भी 
अकड़ के खड़ा होने लगता है,
फ़िर वो रब भी किसी न किसी तरह 
उसे उसकी बेबसी का एहसास करा ही देता है।
लेकिन जब इंसान ख़ुद अपनी बेबसी को क़ुबूल कर के 
अपने रब के आगे आजीज़ी इख़्तियार कर लेता है,
फ़िर वो रहीम रब भी उस इंसान के लिए 
अपनी रहमत के दरवाज़े खोल देता है।

©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #nojotohindi #basyunhi #Skystars #kaynaat  जब जब तेरी कुदरत,तेरी कायनात की ख़ूबसूरती पर 
ग़ौर करते हैं हम, दिल हमारा हैरत में पड़ जाता है। 
और फ़िर तू हमारा ख़ुदा और हम तेरे बंदे हैं 
इस बात पर और भी ज़्यादा फ़ख़्र होने लगता है।

©Sh@kila Niy@z
Trending Topic