happy holly 🎉 to
Pakistan hindusz
sorry for late response
7 Love
जिंदगी के रंग भी होली के
रंगों जैसे गहरे, हल्के रंग बिरंगे
होते है, कभी जिंदगी को रंगीन
या कभी बदरंग बना देते है
छीन लेते है ख़ुशी उस विद्यवा
की जिसकी माँग का सिन्दूर मिटा देते है
सभी का सुहाग सलामत रहे
भगवान से यही रोज दुआ करते है,
जिंदगी ख़ुशी के रंगों से भरी रहे हमेशा,
हर दिन आप की खातिर एक शम्मा
रोज जला देते है
🙏🙏☘️🍁🌷🙏🙏
------------------------------------------
नोजोटो परिवार में,
मिले ज्ञान वरदान।
होली में रँग भर दिये,
देकर के सम्मान।।
नरेन
________________________
Nojoto परिवार का आभार
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ये बेहतर है कि अकेला और तन्हा हूँ मैं,
मोहब्बत में अक्सर लोगों को रोते देखा है,
कुछ दिन किसी के दिल से खेलने के बाद,
उसी को किसी दूसरे इंसान का होते देखा है।
ये बेहतर है कि अकेला और तन्हा हूँ मैं,
मोहब्बत में अक्सर लोगों को रोते देखा है,
कुछ दिन किसी के दिल से खेलने के बाद,
उसी को किसी दूसरे इंसान का होते देखा है।
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here