जिंदगी के रंग भी होली के
रंगों जैसे गहरे, हल्के रंग बिरंगे
होते है, कभी जिंदगी को रंगीन
या कभी बदरंग बना देते है
छीन लेते है ख़ुशी उस विद्यवा
की जिसकी माँग का सिन्दूर मिटा देते है
सभी का सुहाग सलामत रहे
भगवान से यही रोज दुआ करते है,
जिंदगी ख़ुशी के रंगों से भरी रहे हमेशा,
हर दिन आप की खातिर एक शम्मा
रोज जला देते है
जिंदगी के रंग