Nature
  • Latest
  • Popular
  • Video

चलता हुआ वक़्त भी मानों जैसे हो ठहरा आँखों में नींद न थी पलकों पर रहा तेरी यादों का पहरा तेरे बिना मेरा जीवन कुछ ऐसे गुजरा गुलशन जैसे बन गया हो सहरा 😔 ©K.Shikha

#feeling_sad  चलता हुआ वक़्त भी
मानों जैसे हो ठहरा 
आँखों में नींद न थी 
पलकों पर रहा तेरी यादों का पहरा 
तेरे बिना मेरा जीवन कुछ ऐसे गुजरा 
गुलशन जैसे बन गया हो सहरा
😔

©K.Shikha

#feeling_sad

13 Love

जीवन में स्वयं के बलबूते और विश्वास पर सबकुछ कीजिए, न कि लोगों के भरोसे पर क्योंकि लोग कंधे पर तभी उठाते हैं, जब मिट्टी में मिलाना हो । ©ʍɨȶɦɨʟɛֆɦ ӄʊʍǟʀ

#Nature  जीवन में स्वयं के बलबूते और विश्वास पर सबकुछ कीजिए,

न कि लोगों के भरोसे पर क्योंकि लोग कंधे पर तभी उठाते हैं, जब मिट्टी में मिलाना हो ।

©ʍɨȶɦɨʟɛֆɦ ӄʊʍǟʀ

#Nature

18 Love

#विचार #Spirituality  मेरे लिए धर्म वही है जो मुझे मेरे परम पिता , परमेश्वर जिसने मुझे ये जीवन दिया , जिसने मेरा अब तक ख्याल रखा, जिसने मुझे अपना बहुत प्रेम ❣️ दिया, उस परमेश्वर , उस प्रभु से मिला दे , मुझे इस संसार से मुक्त कर दे और अगर अलग अलग धर्मो में होने वाले कर्मकांडो या क्रियाओं को करने के बावजूद हम उस परमपिता ,परमेश्वर से विमुख रहते है तो इन तथाकथित धर्मो का कोई महत्व नहीं है अगर ये कर्मकांड हमको संसार से ही जोड़े रखते है तो क्या महत्व है इन तथाकथित धर्मो का

©Himanchal Gupta

#Spirituality

276 View

Trending Topic