Chandra Shekhar Azaad
  • Latest
  • Popular
  • Video
#पुण्यतिथि #ChandraShekharAzaad #‌AbhiJaunpur #Motivational #आजाद #nojohindi  भारतीय क्रांतिकारी चंद्रशेखर 
आजाद जी पुण्यतिथि पर 
शत् शत् नमन।
🙏🙏🙏🙏

©AbhiJaunpur

सत्य फक्त अहंकार नसलेली व्यक्तीच स्विकारू शकते. कारण अहंकार कधीच सत्य स्विकारत नाही! अहंकारात बुडालेल्या व्यक्तीला ना स्वतःची चूक दिसते, ना दुसऱ्याने सांगितलेले चांगले विचार! ©Devanand Jadhav

#जीवनअनुभव #whatsappstatus #MarathiKavita #Whatsapp #suvichar  सत्य फक्त अहंकार नसलेली 
व्यक्तीच स्विकारू शकते. कारण 
अहंकार कधीच सत्य स्विकारत 
नाही! अहंकारात बुडालेल्या 
व्यक्तीला ना स्वतःची चूक 
दिसते, ना दुसऱ्याने सांगितलेले 
चांगले विचार!

©Devanand Jadhav
#ChandraShekharAzaad #विचार  कुछ उल्झनो का हल वक्त पर छोड देने चाहिए  |
बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकीन बेहतरिन होंगे  ||

©Omesh Kumar

#ChandraShekharAzaad ❤️❤️

68 View

धोखे से गीदड़ओ ने जाके सिंह को घेरा. तब काल भी गहराया लगा मौत का पहरा. दोनों तरफ से धांय - धांय गोलियां चली. अंग्रेजीयत की शाख तब आजाद से हिली. तब काल ने भी देखा मंजर संघार का. शायद समय भी आ गया अंतिम प्रहार का. जो आखरी गोली कि थी वो पिस्टल में डालकर. माथे पर लगाते ही हुआ जोरदार स्वर.।। एक स्वप्न उस बरगद के तले टूट गया था. स्वाधीनता का ख्वाब जैसे लूट गया था. लेकिन गरज के बोल पड़ा धरती का लाल वो. आजाद तुझको कर ना सका मुझको मलाल वो. अंतिम प्रणाम मेरा स्वीकार करो मां. गोदी में बिठा लो मुझे दुलार करो मां. मरते समय भी शौर्य का मैं गान करूंगा. आजाद था आजाद हूं आजाद मरूंगा.।। चन्द्रशेखर आज़ाद जी की जन्म जयंती पर उन्हें शत शत नमन 💐🙏 ©Shivesh Raja

#ChandraShekharAzaad #कविता  धोखे  से   गीदड़ओ   ने  जाके   सिंह  को  घेरा.
तब  काल  भी  गहराया  लगा  मौत  का  पहरा.
दोनों  तरफ   से  धांय  -  धांय   गोलियां   चली.
अंग्रेजीयत   की  शाख  तब  आजाद  से  हिली.
तब  काल   ने   भी   देखा   मंजर   संघार   का.
शायद  समय  भी  आ  गया  अंतिम  प्रहार  का.
जो आखरी गोली कि थी वो पिस्टल में डालकर.
माथे   पर   लगाते    ही   हुआ   जोरदार   स्वर.।।
एक  स्वप्न  उस   बरगद  के  तले  टूट  गया  था.
स्वाधीनता   का   ख्वाब   जैसे   लूट   गया   था.
लेकिन  गरज  के बोल पड़ा  धरती का लाल वो. 
आजाद तुझको कर ना सका मुझको मलाल वो. 
अंतिम    प्रणाम     मेरा     स्वीकार    करो   मां.
गोदी   में   बिठा    लो    मुझे   दुलार   करो  मां.
मरते   समय  भी  शौर्य   का   मैं   गान  करूंगा.
आजाद   था   आजाद     हूं    आजाद   मरूंगा.।।


चन्द्रशेखर आज़ाद जी की जन्म
 जयंती पर उन्हें शत शत नमन 💐🙏

©Shivesh Raja
#हिंदुस्तान_जिंदाबाद #वतन_से_मोहब्ब्त❤️🇮🇳 #इंकलाब_जिंदाबाद #भारत_माता_की_जय #भूमिपुत्र #जानकारी  सांस बनकर आये है हम,
हवा बनकर उड़ जायेंगे!
उस पल भी याद करोगें हमें,
जिस दिन आज़ाद हो जायेंगे हम!!

  डीयर आर एस आज़ाद....

©Ramkishor Azad
 छंद: चंद्रशेखर आजाद 
मापनी- 221 2122 221 2122

आजाद चंद्र शेखर  फिर  से धरा  पधारो।
दुश्मन बढ़े यहाँ फिर आकर उन्हें सँहारो॥

दुर्भाग्य  है  हमारा  तुमसा  न  वीर  भू पर।
सूरत बदल बदल फिर से घूमते हैं'विषधर॥

गोरे  चले  गए  पर  है  नीतियाँ  उन्हीं  की।
सरकार आज भी चलती चाल दुश्मनों सी॥

बद राजनीति होती नेता यहाँ सिखाते।
अंग्रेज जो  न लूटे  नेता जी' लूट खाते॥

आजाद तुम गगन से हैरान मत निहारो।
ले मंडली स्वयं की फिर से धरा पधारो

©दिनेश कुशभुवनपुरी

#कविता #छंद #चंद्रशेखर #आजाद

322 View

Trending Topic