Propose Day
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Happy_Proose_day #लव  तुझसे प्यार नहीं, 
लेकिन एक प्यारा सा- एहसास जरूर है! 
💑
जिंदगी जीने का मजा तुम से शुरू
,💛, 
 तुम पर ही खत्म सी हो जाती है!
💙 
बस कुछ खुशी जो सिर्फ तुमसे आती
 है....!
😊sana...💝🤗🤗

©sapna prajapati❤
#Happy_Propose_day  कैसी बाते कैसी यादें
बस तुमको चाहता रहेना है मुझको
बाकी कुछ तो पता नही पर
बस शायर बन बैठा हु देखके तुमको

©Harsh Patel
#Happy_Propose_day  किसीने पूछा डर रहे हो 'इजहार' करने से?
हमने कहा नहीं 'इन्कार' सुनने से...

©लेखणी _देखणी (विपुल तांबे)
#twolineshayari #ValentinesDay #ValentineDay #loveshayari #bestshayari #lovebirds  ना में तुम्हें खोना चाहता हु... 
ना तेरी याद मे रोना चाहता हु.....
जब तक ज़िन्दगी है... 
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा, 
बस यहीं बात तुमसे कहना चाहता हु...!!

***__ H@pPy ProPose D@y __***

©Silent Love Hitesh

प्रपोज करने के लिए तेरे घर आऊंगा तेरे से मिलने के साथ साथ तेरे घर वालो से भी मिल जाऊंगा दिल की बात जो आज तक न कही वो ज़ुबान पर लाऊंगा तेरे पापा से तेरा हाथ शादी के लिए मांग जाऊंगा। Happy Propose Day 💍 ✓Ishitav @poetrysoul_999 ©Ishita Verma

#Happy_Propose_day  प्रपोज करने के लिए तेरे घर आऊंगा
तेरे से मिलने के साथ साथ 
तेरे घर वालो से भी मिल जाऊंगा
दिल की बात जो आज तक न कही
वो ज़ुबान पर लाऊंगा
तेरे पापा से तेरा हाथ शादी के लिए
मांग जाऊंगा।

Happy Propose Day 💍

         ✓Ishitav
       @poetrysoul_999

©Ishita Verma
#शायरी  सुनो ना यूं खामोश मत रहो 
यूं गुमसुम से नाराज ना रहो तुम 
 धीरे से मेरे कंधे पे हाथ रख दो ना 
अपने सर को मेरे बाहों में रख दो ना तुम
सुनो ना तुम्हारे दिल की धड़कन सुननी है मुझे
जरा पास आकर एक बार मुस्कुरा दो ना तुम 
सुनो ना साड़ी पहन कर यह झुमके लगाना
फिर दौड़ कर मेरे पास चले आना
यह झुमके तुम्हारे चेहरे पर चार चांद लगाते हैं 
चंद्रमुखी से चेहरे तुम्हारे अप्सरा से हो जाते हैं 
सुनो ना काजल लगा कर बिंदी माथे से लगाओ ना
नजर ना लगे तुम्हे मेरी जरा धीरे से मुस्कुराओ ना

©शिवम् सिंह भूमि

#Love ❤️❤️

2,741 View

Trending Topic