Ishita Verma

Ishita Verma

Instagram I'd - @poetrysoul_999 Facebook page - PoetrySoul

https://instagram.com/poetrysoul_999?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash Long Distance Relationship रूठे हुए दिल को मेरे इतना क्यों सता रहे हो कह दो ना कब आ रहे हो.. कैसे कैसे यह दिन काट रही हूं जैसे तैसे ही सही पर अपना मन्न बहला रही हूं। माना कि ऊपर से खुश दिखाती हूं तो अपना देर उतनी ही अकेली भी हूं अपनी ताक़त के बिना हमेशा अधूरी सी हूं मैं।। माना काम भी ज़रूरी है मगर वक्त भी बहुत कीमती होता है... हमसफ़र के बिना ज़िंदगी जीने का मज़ा मानो जैसे गुलाब के साथ काटे होना है बहुत वक्त काट लिया अब यह चंद लम्हे भारी पढ़ रहे है मानो ना मानो पर मेरे अब सबर के तार कट रहे है।।। नहीं हो पर अब यह सबर का इंतेज़ार मुझे बस अब वापिस चाहिए मेरा प्यार।।।। ✓poetrysoul_999 @Ishitav ©Ishita Verma

#library  Unsplash 
Long Distance Relationship
 
रूठे हुए दिल को मेरे इतना क्यों सता रहे हो 
कह दो ना कब आ रहे हो..
कैसे कैसे यह दिन काट रही हूं 
जैसे तैसे ही सही पर अपना मन्न बहला रही हूं।

माना कि ऊपर से खुश दिखाती हूं 
तो अपना देर उतनी ही अकेली भी हूं 
अपनी ताक़त के बिना हमेशा अधूरी सी हूं मैं।।

माना काम भी ज़रूरी है मगर
वक्त भी बहुत कीमती होता है...
हमसफ़र के बिना ज़िंदगी जीने का मज़ा 
मानो जैसे गुलाब के साथ काटे होना है

बहुत वक्त काट लिया अब यह चंद लम्हे भारी 
पढ़ रहे है मानो ना मानो पर 
मेरे अब सबर के तार कट रहे है।।।

नहीं हो पर अब यह सबर का इंतेज़ार 
मुझे बस अब वापिस चाहिए मेरा प्यार।।।।

 ✓poetrysoul_999
@Ishitav

©Ishita Verma

#library

15 Love

ज़रा एक अपनी तस्वीर भेज दो ना ज़रा अपनी एक तस्वीर भेज दो ना मुझे santa को दिखाना है कि मुझे क्या तोहफ़ा चाहिए उस तोहफ़े में मुझे तुम और तुम्हारा ढेर सारा वक्त चाहिए ज़रा एक अपनी तस्वीर भेज दो ना। ©Ishita Verma

 ज़रा एक अपनी तस्वीर भेज दो ना 

ज़रा अपनी एक तस्वीर भेज दो ना
मुझे santa को दिखाना है कि मुझे क्या तोहफ़ा चाहिए 
उस तोहफ़े में मुझे तुम और तुम्हारा ढेर सारा वक्त चाहिए 
ज़रा एक अपनी तस्वीर भेज दो ना।

©Ishita Verma

ज़रा एक अपनी तस्वीर भेज दो ना ज़रा अपनी एक तस्वीर भेज दो ना मुझे santa को दिखाना है कि मुझे क्या तोहफ़ा चाहिए उस तोहफ़े में मुझे तुम और तुम्हारा ढेर सारा वक्त चाहिए ज़रा एक अपनी तस्वीर भेज दो ना। ©Ishita Verma

15 Love

दुआएं और बदुआ दुआएं और बदुआ दोनो में बहुत ताकत होती है कोई तो बिना कुछ हुए भी दुआओं से आगे बढ़ जाता है तो कोई बदुआ लेके आगे से पिछे हटता जाता है इसलिए बस कर्म अच्छे करते जाओ फिर देखना अपनी दुआओं का साथ कितना बड़ा होता है । ✓Ishitav @poetrysoul_999 ©Ishita Verma

#Motivational  दुआएं और बदुआ

दुआएं और बदुआ दोनो में बहुत ताकत होती है
कोई तो बिना कुछ हुए भी दुआओं से आगे बढ़ जाता है
तो कोई बदुआ लेके आगे से पिछे हटता जाता है
इसलिए बस कर्म अच्छे करते जाओ
फिर देखना अपनी दुआओं का साथ 
कितना बड़ा होता है ।

      ✓Ishitav
@poetrysoul_999

©Ishita Verma

दुआएं और बदुआ दुआएं और बदुआ दोनो में बहुत ताकत होती है कोई तो बिना कुछ हुए भी दुआओं से आगे बढ़ जाता है तो कोई बदुआ लेके आगे से पिछे हटता जाता है इसलिए बस कर्म अच्छे करते जाओ फिर देखना अपनी दुआओं का साथ कितना बड़ा होता है । ✓Ishitav @poetrysoul_999 ©Ishita Verma

14 Love

White समझो ना मुझे भी कोई मैं भी एक किताब हूँ समझ सके मुझे भी कोई, सरल सी ही सही पर मैं भी एक इंसान हूँ क्यों अपने भी एक अब गैर से लगने लगे है अकेली सी यह भीड़ मुझे अब लगने लगी है। क्यों एक हसमुख लड़की शान्त सी हो गई होगी? यह सोच मैं क्यों किसी के आया नहीं होगा? किस्से बोलेगी वो अपना दुख आज तक एक शादी शुदा लड़की को कभी भी समझ नहीं आया... अकेली सी पढ़ गई वो, शांत उसका स्वभाव होता जारा है नहीं थी वो ऐसी वो, ना जाने कौनसा दुख उसको अंदर ही अंदर मारता जारा है... मां बाप से भी कितना वो कहे अब तो पराई हो गई है इस समाज की बातों से अब वो बहुत परेशान हो गई हैं सुनने समझने वाला शख्स भी अब उसको समझ नहीं पारा है क्या करे आख़िर वो लड़की, मन्न का दुख उसका अब बाहर नहीं निकल पारा है...!! चल रही बस वो अब मन्न में लेके अपने 100 बातें वो छुपाए बैठी है अब नहीं बोलेगी किसी से भी अपना दुख चाहे मन्न ही मन्न में अपना दुख चाहे कोई कितना भी सुनना चाहे। ✓Ishitav @poetrysoul_999 ©Ishita Verma

#sad_quotes  White 



समझो ना मुझे भी कोई मैं भी एक किताब हूँ 
समझ सके मुझे भी कोई, सरल सी ही सही पर मैं भी एक इंसान हूँ 
क्यों अपने भी एक अब गैर से लगने लगे है
अकेली सी यह भीड़ मुझे अब लगने लगी है।

क्यों एक हसमुख लड़की शान्त सी हो गई होगी?
यह सोच मैं क्यों किसी के आया नहीं होगा?
किस्से बोलेगी वो अपना दुख आज तक एक शादी शुदा लड़की को
कभी भी समझ नहीं आया...

अकेली सी पढ़ गई वो, शांत उसका स्वभाव होता जारा है
नहीं थी वो ऐसी वो, ना जाने कौनसा दुख उसको अंदर ही अंदर
मारता जारा है...

मां बाप से भी कितना वो कहे अब तो पराई हो गई है
इस समाज की बातों से अब वो बहुत परेशान हो गई हैं

सुनने समझने वाला शख्स भी अब उसको समझ नहीं पारा है
क्या करे आख़िर वो लड़की, मन्न का दुख उसका
 अब बाहर नहीं निकल पारा है...!! 
 
चल रही बस वो अब मन्न में लेके अपने 100 बातें वो छुपाए बैठी है 
अब नहीं बोलेगी किसी से भी अपना दुख 
चाहे मन्न ही मन्न में अपना दुख चाहे कोई कितना भी सुनना चाहे।

   ✓Ishitav
@poetrysoul_999

©Ishita Verma

#sad_quotes

16 Love

White यादों में हम तुम्हे बसाए बैठे है इंतेज़ार में हम तुम्हारे पलखे बिछाए बैठे है बहुत लंबा सफर होगया है अब ना मिले हुए तुम्हसे अब आजाओ बहुत ज्यादा समय होगया है। ✓Ishitav @poetrysoul_999 ©Ishita Verma

#Sad_Status  White 
यादों में हम तुम्हे बसाए बैठे है
इंतेज़ार में हम तुम्हारे पलखे बिछाए बैठे है
बहुत लंबा सफर होगया है अब ना मिले हुए तुम्हसे 
अब आजाओ बहुत ज्यादा समय होगया है।


      ✓Ishitav
@poetrysoul_999

©Ishita Verma

#Sad_Status

14 Love

White mein hi kyu ©Ishita Verma

#good_night #SAD  White mein hi kyu

©Ishita Verma

#good_night

11 Love

Trending Topic