सुनो ना यूं खामोश मत रहो यूं गुमसुम से नाराज ना र | हिंदी शायरी Video

"सुनो ना यूं खामोश मत रहो यूं गुमसुम से नाराज ना रहो तुम धीरे से मेरे कंधे पे हाथ रख दो ना अपने सर को मेरे बाहों में रख दो ना तुम सुनो ना तुम्हारे दिल की धड़कन सुननी है मुझे जरा पास आकर एक बार मुस्कुरा दो ना तुम सुनो ना साड़ी पहन कर यह झुमके लगाना फिर दौड़ कर मेरे पास चले आना यह झुमके तुम्हारे चेहरे पर चार चांद लगाते हैं चंद्रमुखी से चेहरे तुम्हारे अप्सरा से हो जाते हैं सुनो ना काजल लगा कर बिंदी माथे से लगाओ ना नजर ना लगे तुम्हे मेरी जरा धीरे से मुस्कुराओ ना ©शिवम् सिंह भूमि "

सुनो ना यूं खामोश मत रहो यूं गुमसुम से नाराज ना रहो तुम धीरे से मेरे कंधे पे हाथ रख दो ना अपने सर को मेरे बाहों में रख दो ना तुम सुनो ना तुम्हारे दिल की धड़कन सुननी है मुझे जरा पास आकर एक बार मुस्कुरा दो ना तुम सुनो ना साड़ी पहन कर यह झुमके लगाना फिर दौड़ कर मेरे पास चले आना यह झुमके तुम्हारे चेहरे पर चार चांद लगाते हैं चंद्रमुखी से चेहरे तुम्हारे अप्सरा से हो जाते हैं सुनो ना काजल लगा कर बिंदी माथे से लगाओ ना नजर ना लगे तुम्हे मेरी जरा धीरे से मुस्कुराओ ना ©शिवम् सिंह भूमि

#Love ❤️❤️

People who shared love close

More like this

Trending Topic