Freedom
  • Latest
  • Popular
  • Video

*आज़ादी* मुझे वो पंछी नहीं बनना जिसे अपनी आज़ादी के बदले मिले पिंजरे में परोसा हुआ दाना सीखा है मैंने गिरना संभलना फिर उठना, उस पिंजरे में क्या जीना जिसमें रोज का हो वही दाना मैं तहरा कम्बख्त आजादी का दीवाना, शौक मेरा खुले आसमान में उड़ना, जब तक "पर" है मैं यहाँ वहाँ उड़ता रहूँगा जिस दिन "पर" नहीं उस दिन मैं हीं नहीं रहूँगा - ऐसा हो भी हो सकता है लेकिन ऐसा होने नहीं दूंगा "पर" नहीं रहा तो क्या फिर भी कोसिस करूँगा, उड़ नहीं सका तो क्या फिर भी चलूँगा लेकिन पिंजरे मे नहीं रहूँगा. श्री राधे राधे😊🙏 *(पिंजरा = मन के बहकावे में छोटी सोच)* ©Abhishek jha

#मोटिवेशनल #बहकावे #पंछी #WForWriters #मैं  *आज़ादी*

मुझे वो पंछी नहीं बनना जिसे अपनी आज़ादी के बदले 
मिले पिंजरे में परोसा हुआ दाना 
सीखा है मैंने गिरना संभलना फिर उठना, उस पिंजरे में क्या जीना
 जिसमें रोज का हो वही दाना
मैं तहरा कम्बख्त आजादी का दीवाना,
 शौक मेरा खुले आसमान में उड़ना, 
जब तक "पर" है मैं यहाँ वहाँ उड़ता रहूँगा 
जिस दिन "पर" नहीं उस दिन मैं हीं नहीं रहूँगा - ऐसा
  हो भी हो सकता है लेकिन ऐसा होने नहीं दूंगा 
"पर" नहीं रहा तो क्या फिर भी कोसिस करूँगा, 
 उड़ नहीं सका तो क्या 
फिर भी चलूँगा लेकिन पिंजरे मे नहीं रहूँगा. 
श्री राधे राधे😊🙏
*(पिंजरा = मन के बहकावे में छोटी सोच)*

©Abhishek jha

#Freedom #पंछी #मन #बहकावे #मैं #हम #Nojoto #WForWriters #Quotes #Trending मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

19 Love

जिधर जाते हैं सब परिंदे, उधर जाना अच्छा होता, अगर ये सरहदों का फासला मिटाना अच्छा होता। फिज़ाओं में बहती है एक सी खुशबू हर तरफ, हर दिल में मोहब्बत का घर बसाना अच्छा होता। न होता ये बंटवारा जमीं और आसमां का, हर कोने में बस इंसां बसाना अच्छा होता। परिंदों की तरह बेखौफ उड़ते रहते हम भी, हर ख्वाब को अपना बनाना अच्छा होता। अगर न होते ये फर्क मज़हब और वतन के, हर साया बस अमन का ठिकाना अच्छा होता। तू भी मेरा, मैं भी तेरा, ये रिश्ता हो बस, हर जश्न में शामिल ज़माना अच्छा होता। ©नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर #कविता  जिधर जाते हैं सब परिंदे, उधर जाना अच्छा होता,
अगर ये सरहदों का फासला मिटाना अच्छा होता।

फिज़ाओं में बहती है एक सी खुशबू हर तरफ,
हर दिल में मोहब्बत का घर बसाना अच्छा होता।

न होता ये बंटवारा जमीं और आसमां का,
हर कोने में बस इंसां बसाना अच्छा होता।

परिंदों की तरह बेखौफ उड़ते रहते हम भी,
हर ख्वाब को अपना बनाना अच्छा होता।

अगर न होते ये फर्क मज़हब और वतन के,
हर साया बस अमन का ठिकाना अच्छा होता।

तू भी मेरा, मैं भी तेरा, ये रिश्ता हो बस,
हर जश्न में शामिल ज़माना अच्छा होता।

©नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर जिधर जाते हैं सब परिंदे, उधर जाना अच्छा होता, अगर ये सरहदों का फासला मिटाना अच्छा होता। फिज़ाओं में बहती है एक सी खुशबू हर तरफ, हर दिल में मोहब्बत का घर बसाना अच्छा होता। न होता ये बंटवारा जमीं और आसमां का,

13 Love

#Freedom  गिरना भी तुम्हें है फिर संभलना भी तुम्हें है.. 
इस पल-पल बदलते मौसम में, 
फूल बनकर खिलना भी तुम्हें है.. 
छायेगा अंधेरा उमडेंगे बादल घने, 
आयेगी आंधी और तूफान भी.. 
पर तुम भूलो मत, 
हर मुश्किल से लड़ना भी तुम्हे है.. 
और एक आज़ाद पंछी बन उड़ना भी तुम्हे है..

©Kamya Tripathi

#Freedom

189 View

#Freedom  In the depths of my heart,
I once thought I was smart,
But I was ignorant of love.

I thought I knew it all,
But I stumbled and fell,
When love came calling.

I pushed it away,
Thinking it was just a game to play,
But I was ignorant of love.

I thought I could control,
The feelings deep in my soul,
But I was fooling myself.

For love is a force,
That cannot be tamed or coerced,
And my ignorance blinded me.

Now I see the error of my ways,
And I am filled with regret each day,
For ignoring the beauty of love.

I long to feel its warmth,
To be enveloped in its embrace,
And to bask in its glory.

But my ignorance has cost me dear,
And now I am left with nothing but tears,
Wishing I had known the power of love.

©gopi kiran

#Freedom

72 View

Trending Topic