Kamya Tripathi

Kamya Tripathi

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Freedom  गिरना भी तुम्हें है फिर संभलना भी तुम्हें है.. 
इस पल-पल बदलते मौसम में, 
फूल बनकर खिलना भी तुम्हें है.. 
छायेगा अंधेरा उमडेंगे बादल घने, 
आयेगी आंधी और तूफान भी.. 
पर तुम भूलो मत, 
हर मुश्किल से लड़ना भी तुम्हे है.. 
और एक आज़ाद पंछी बन उड़ना भी तुम्हे है..

©Kamya Tripathi

#Freedom

189 View

#Freedom_in_love #Relationship #Freedom  हर तरफ ये कैसा शोर है, 
ये मेरा है वो उसका जाने कैसी होड़ है.. 
प्रेम की इस परिभाषा में ,
ये कैसा स्वार्थ झलकता है.. 
जैसे दिल की चारदीवारी में, 
कोई गहरा डर पनपता है.. 
बस तुमको ये समझना, 
खुद को स्वतंत्र करना है.. 
बांधो किसी को न खुद से ,
न तमको किसीसे बंधना है.. 
प्रेम खुद में स्वतंत्र है जब ,
तो क्यों इसमें कैदी बनना है.. 
अपने अंतर्मन की इस उलझन से, 
खुद को मुक्त करना है.. 
समझोगे जिस दिन ये सच तुम, 
सुख दुख से दूर तुम जाओगे.. 
फँसोगे न किसी भी जाल में, 
जीवन को तब तुम समझ पाओगे..

©Kamya Tripathi
#Feeling  समझदारी.. 
क्या दिल और दिमाग की एक खूबसूरत साझेदारी.. 
पर इस साझेदारी में क्यों लगती है उम्र सारी.. 
हम चुनते हैं.. खुशियाँ बिना समझदारी से.. 
क्योंकि कहते हैं.. समझदारी में ही टूट जाती है ये साझेदारी.. 
फिर सही गलत में फंसती है ये दुनिया सारी, 
और करती है अपने नाम ना जाने कितनी परेशानी.. 
क्यों समझदारी का नाम ही है साझेदारी.. 
बिना इस साझेदारी के क्यों कुछ भी नही है समझदारी..

©Kamya Tripathi

#Feeling

171 View

कौन किसका है यहाँ तुम कभी न जान पाओगे.. साथ है अभी जो उन्हे भी दूर पाओगे.. सच दुनिया का तुम झुठलाकर.. हमेशा अपना बनाकर किसीको न रख पाओगे... ©Kamya Tripathi

#कविता #Truth  कौन किसका है यहाँ तुम कभी न जान पाओगे..
साथ है अभी जो उन्हे भी दूर पाओगे..
सच दुनिया का तुम झुठलाकर.. 
हमेशा अपना बनाकर किसीको न रख पाओगे...

©Kamya Tripathi

#Life #Truth

11 Love

#कविता #self_love #bewithyou  बाहर की आवाजें अब सुनाई नही देती,
क्या अंदर इतना शोर है।
दिल के रिश्ते टूटे यूं ऐसे,
क्या इतनी कच्ची डोर है।
आसूं बहे किसी के दूर जाने पर,
दिल क्यूं तुम्हारा इतना कमजोर है।
कोशिश बस होनी चाहिए..
खुद पर काबू पाने की,
क्या कभी किसी पर चलता कोई जोर है।
क्यूं खुद से तुम प्यार नहीं करती..
अपने लिए ही ये दिल तुम्हारा,
क्यूं इतना कठोर है।

©Kamya Tripathi
Trending Topic