*आज़ादी*
मुझे वो पंछी नहीं बनना जिसे अपनी आज़ादी के बदले
मिले पिंजरे में परोसा हुआ दाना
सीखा है मैंने गिरना संभलना फिर उठना, उस पिंजरे में क्या जीना
जिसमें रोज का हो वही दाना
मैं तहरा कम्बख्त आजादी का दीवाना,
शौक मेरा खुले आसमान में उड़ना,
जब तक "पर" है मैं यहाँ वहाँ उड़ता रहूँगा
जिस दिन "पर" नहीं उस दिन मैं हीं नहीं रहूँगा - ऐसा
हो भी हो सकता है लेकिन ऐसा होने नहीं दूंगा
"पर" नहीं रहा तो क्या फिर भी कोसिस करूँगा,
उड़ नहीं सका तो क्या
फिर भी चलूँगा लेकिन पिंजरे मे नहीं रहूँगा.
श्री राधे राधे😊🙏
*(पिंजरा = मन के बहकावे में छोटी सोच)*
©Abhishek jha
#Freedom #पंछी #मन #बहकावे #मैं #हम #Nojoto #WForWriters #Quotes #Trending मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस