World Hindi Day
  • Latest
  • Popular
  • Video

#विश्वहिंदीदिवस हिंदी मेरी है, तेरी है; हिंदी हमारी है, हमसबों की है। क्यों उसके पीछे पागल बने फिरते हो जो अंग्रेजी न तो तेरी और न हीं मेरी है? वह भाषा तो बस परायी है। यह बात तुम्हारी समझ में क्यों नहीं आ रही है? — रत्नेश ©RATNESH KUMAR

#विश्व_हिंदी_दिवस #विश्वहिंदीदिवस #कविता  #विश्वहिंदीदिवस हिंदी मेरी है, तेरी है;
हिंदी हमारी है, हमसबों की है।
क्यों उसके पीछे पागल बने फिरते हो
जो अंग्रेजी न तो तेरी और न हीं मेरी है?
वह भाषा तो बस परायी है।
यह बात तुम्हारी समझ में क्यों नहीं आ रही है?
                                                        — रत्नेश

©RATNESH KUMAR
#विश्वहिंदीदिवस #worldhindiday #HindiDay  #विश्वहिंदीदिवस तू रहे सुहागन मात मेरी 
मैं तेरी चूड़ी कंगन के लिए लिखता हूँ
मैं हिन्दपुत्र हिंदीभाषी हूँ 
मेरी माँ हिंदी के लिए लिखता हूँ

महज़ भाषा ही नहीं नदियां भी यहां माता हैं
स्नेहदात्री माँ हिंदी को देववत्त पूजा जाता है
भाषा नदियों में कोई फर्क नहीं
अतः माँ गंगा नर्मदा कालिंदी के लिए लिखता हूँ
मैं हिन्दपुत्र हिंदीभाषी हूँ .........

भाषा हैं यहाँ और भी मौसी जैसी
पर वो चमक कहां फिरदौसी जैसी
दुनिया को चमकाए रखे ये मातl मेरी
इसकी हर किरण चिन्दी के लिए लिखता हूँ
मैं हिन्दपुत्र हिंदीभाषी हूँ.......

अपने ही आंगन में अब बेबस रह गई ये माँ
उम्मीद यही है शायद अब भी बच जाए जां
मैं नीरज हिंदी उपासक दास इसका
इसकी आज होती दरिंदगी के लिए लिखता हूँ
मैं हिन्दपुत्र हिंदीभाषी हूँ ..........

©Neeraj Vats

#विश्वहिंदीदिवस हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, हम भूल न जाये बस यही अभिलाषा है, हिंदी सरल भाषा है,इससे न कोई निराशा है हिंदी की अलग पहचान है, ये तो देश की जान है।। ©Rajat Pratap Singh

#विश्व_हिंदी_दिवस #विश्वहिंदीदिवस #Quotes  #विश्वहिंदीदिवस हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है,
हम भूल न जाये बस यही अभिलाषा है,
हिंदी सरल भाषा है,इससे न कोई निराशा है
हिंदी की अलग पहचान है, ये तो देश की जान है।।

©Rajat Pratap Singh

#विश्वहिंदीदिवस वक्ताओं की ताकत भाषा, लेखक का अभिमान हैं भाषा, भाषाओं के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा। जिसमें है मैंने ख्वाब बुने, जिस से जुड़ी मेरी हर आशा, जिससे मुझे पहचान मिली, वो है मेरी हिंदी भाषा। ©Navya Navedita

#विश्व_हिंदी_दिवस #विश्वहिंदीदिवस  #विश्वहिंदीदिवस वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा।
जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।

©Navya Navedita

#विश्वहिंदीदिवस ✍️आज की डायरी✍️ 🥀हिन्दी दिवस🥀 "हिन्द से बना है जो वो भाषा है हिंदी , देश ने चुना है जो वो मातृभाषा है हिंदी । जो बोली हिंदोस्तां की एकता का प्रतीक है । संस्कृत ने जना है जो वो परिभाषा है हिंदी।। सरल अभिव्यक्ति का जो माध्यम बन गया । उत्सव जिसका मना है वो राजभाषा है हिंदी।। दूसरे जहाँ में भी इसकी ख्याति फैलती रहे । मन में ये बना है जो वो अभिलाषा है हिंदी ।। 🌹🏵️आपको हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामना.. 🌹🏵️ ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#विश्व_हिंदी_दिवस #विश्वहिंदीदिवस  #विश्वहिंदीदिवस ✍️आज की डायरी✍️

                     🥀हिन्दी दिवस🥀

"हिन्द से बना है जो वो भाषा है हिंदी ,
  देश ने चुना है जो वो मातृभाषा है हिंदी ।

जो बोली हिंदोस्तां की एकता का प्रतीक है ।
संस्कृत ने जना है जो वो परिभाषा है हिंदी।।

सरल अभिव्यक्ति का जो माध्यम बन गया ।
उत्सव जिसका मना है वो राजभाषा है हिंदी।।

दूसरे जहाँ में भी इसकी ख्याति फैलती रहे ।
मन में ये बना है जो वो अभिलाषा है हिंदी ।।

🌹🏵️आपको हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामना.. 🌹🏵️

                  ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#विश्वहिंदीदिवस सभी देशवासियों को " हिंदी दिवस " की हार्दिक शुभकामनाएं। ©Ashok Anshu

#विश्व_हिंदी_दिवस #विश्वहिंदीदिवस  #विश्वहिंदीदिवस सभी देशवासियों को 
" हिंदी दिवस "
 की हार्दिक शुभकामनाएं।

©Ashok Anshu
Trending Topic