#विश्वहिंदीदिवस ✍️आज की डायरी✍️
🥀हिन्दी दिवस🥀
"हिन्द से बना है जो वो भाषा है हिंदी ,
देश ने चुना है जो वो मातृभाषा है हिंदी ।
जो बोली हिंदोस्तां की एकता का प्रतीक है ।
संस्कृत ने जना है जो वो परिभाषा है हिंदी।।
सरल अभिव्यक्ति का जो माध्यम बन गया ।
उत्सव जिसका मना है वो राजभाषा है हिंदी।।
दूसरे जहाँ में भी इसकी ख्याति फैलती रहे ।
मन में ये बना है जो वो अभिलाषा है हिंदी ।।
🌹🏵️आपको हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामना.. 🌹🏵️
✍️नीरज✍️
©डॉ राघवेन्द्र
#विश्व_हिंदी_दिवस