White ना मेरा कोई मेरा रहबर मेरा रब
ना हितैषी मैं ही तो हूं जो मेरा सब
मोड़ सब आंधी तूफानों की मरोड़
कोई कह तो दे कि मैं बर्बाद हूं ।
मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़
असल मायने में तो मैं आजाद हूं ।
जी रहे सब दुःख भरी मर्यादाओं में
मैं नहीं विक्षत ना ही दिलशाद हूं ,
कालचक्र कर्मकांडों की ये सीमा
तो भी चलती चक्की का उन्माद हूं ।
मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़
असल मायने में तो मैं आजाद हूं ।
ना मैं जकड़ा जातियों, पंथों, धर्म ने
ना समाज की रिवाजों के भरम ने ,
झूठ सब देवों - देवियों की ये लीला
'अजय' खुले द्वंद्वों में बजता नाद हूं !
©Ajay Tanwar Mehrana
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here