White मारुति सुजुकी अस्थाई व स्थाई मजदूर संघ – संगठित संघर्ष की नई इबारत
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
नमस्कार साथियों,
मारुति सुजुकी अस्थाई यूनियन संघ, आप सभी को संघर्ष के इस निर्णायक मोड़ पर लाल सलाम!
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
30 तारीख – एकजुटता का दिन
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
साथियों, 30 तारीख को मानेसर IMT में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने आंदोलन को मजबूती देनी है। यह हमारी एकजुटता और अधिकारों की लड़ाई का महत्वपूर्ण दिन है।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
संगठन के निर्देश – तैयारी और अनुशासन आवश्यक
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
✔ कंपनी की यूनिफॉर्म – यदि आपके पास है, तो साथ लेकर आएं।
✔ कंबल अवश्य लाएं – ठंड को ध्यान में रखते हुए, क्योंकि आंदोलन एक या दो दिन तक भी जारी रह सकता है।
✔ अनुशासन और संयम – हमें अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण और संगठित तरीके से आगे बढ़ाना है।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
आपका सहयोग – हमारी ताकत
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
जो साथी दूर से आ रहे हैं, उनके लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। आप निश्चिंत होकर भाग लें, लेकिन कंबल अवश्य साथ लाएं।
भ्रम से बचें – संगठित रहें
कुछ असमाजिक तत्व आपको भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह आंदोलन हम सभी के हक और सम्मान की लड़ाई है। हम एकजुट रहेंगे, संगठित रहेंगे और अपने अधिकार लेकर रहेंगे।
हमारा संकल्प
जब तक मारुति के प्लांट में अस्थाई मजदूरों को प्राथमिकता नहीं मिलती, तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे।
मजदूर एकता जिंदाबाद!
संघर्ष का हर कदम – जीत की ओर!
लाल सलाम! 🚩
Harishchandra paswan
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳
©Harishchandra King
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here