English
White ATTACHMENT,, दुनियां की सबसे खुबसुरत और सबसे घातक चीज है । ठीक है आप इंसान हो मदद करना जरूरी भी है । पर इसके कोई फायदे नही बल्कि नुकसान ही नुक्सान हैं । आप जितना लोगों से दूर रहेंगे उतना वक्त आप खुद को देते है । और life बहुत ही आसान हो जाति है। attacment दुनियां की सबसे बड़ी investment होती हैं। आप किसी भी अजनवी से मिले और मन से connect हो गए बाद मैं पता चला वो दो कौड़ी का इंसान आपका उल्लू काट के चला गया । इसलिए ज्यादा दिल से किसी को मत लो। बल्कि उसी के जैसा behave करो। ताकि उसे बुरा feel न हो । आप बेसक प्यार करो पर एक Boundary सेट कर लो । इससे आप सेफ और बैटर फील करेंगे । घाटे का सौदा,,, ©Vs Nagerkoti
Vs Nagerkoti
19 Love
Unsplash लाइफ का सबसे बुरा Experience हमेशा एक अच्छा इंसान ही ज्यादा करता है । ऐसा इसलिए क्योंकि ये दिखावे का दौर हर कदम पर उसका इम्तिहान लेता रहता है । और सबसे ज्यादा परीक्षा हमेशा सत्य की ही होती है । BAD,,,,Experience,,,fake people,,, ©Vs Nagerkoti
15 Love
White सोचा था थोड़ी सी रौनक मेरे हक में भी आएगी। पर नेकी की बदौलत औरों का अंधेरा साथ आ गया । क्या इतना बुरा होता है किसी का सही होना । हमेशा जिसका भला चाहा वही दुश्मनी निभा गया । कितना अंधेरा है इस दिन के उजाले में अब रात ही साथ निभाती हैं अकसर । ©Vs Nagerkoti
14 Love
White जिंदगी में जब इंसान एक ही साथ कई प्रकार के धोखे से गुजरता है । उस दिन से ही वो यकीन के नाम पर ही शक करने लगता है । अब ये दरूमदार आप पर है कि आप इस troma से कितनी जल्दी उबरते हैं ।क्योंकि खोया हुआ यकीन इतनी आसानी से वापस नहीं लौटता । और वो यकीन ही है जो आपको हर किस्म की सुविधा उपलब्ध करवाता है ।चाहे फिर वो इज्जत शोहरत या कागज से बने नोट ही क्यू ना हो । याद रहे आपके विश्वाश से ज्यादा कीमती और कुछ भी नहीं । ©Vs Nagerkoti
पूरी दुनिया इधर की उधर हो जाती हैं जब आपको महसूस होता है की आप पूरी उम्र जिस इंसान पर कभी भरोसा नहीं कर सकें हमेशा उसे दोषी ठहराते रहे और एक दिन आपको अचानक पता चलता है । की वो कभी गलत था ही नही । सारा कसूर आपका ही था । जो आपने उसे कभी समझा ही नही उससे भी बड़ी दुख की बात तब ये होती हैं कि वो इंसान अब आपकी जिंदगी में नही है । आप सोच सकते है कि आपको कितनी तकलीफ होगी। और आप खुद को इस चीज के लिए कभी भी माफ नहीं कर पाते । और ये बात आपको आपके मरते दम तक पीछा नहीं छोड़ेगी । कितना अजीब है ना इसलिए आज इसी वक्त अपनी EGO को त्याग कर उस इंसान से माफी मांग लें । ©Vs Nagerkoti
White कुछ लोग आपका वक्त बदलता देख कर भी आपके जीवन मैं फिर से घुसने की कोशिश करते हैं । ये वही मनहूश लोग हैं जो आपके बुरे वक्त पर आपको अकेला छोड़ कर चले जाते है। ऐसे लोगों को कभी भी दूसरा मौका ना दें । ये लोग ना तो आज आपके हित के लिए सही है ना ही कल ही होंगे । क्योंकि इन लोगों को आप सिर्फ एक बेहतर अपॉर्च्युनिटी के अलावा और कुछ नहीं लगते । इसलिए इन्हे इनके ही हाल पर छोड़ कर आप आगे बड़े। ना जाने कितने अच्छे लोग पहले से आपके इंतजार में हैं । जिनके साथ आपकी new journey लिखी हुई है । ©Vs Nagerkoti
17 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here