White कालों के काल हैं वो, अंत है अनंत हैं, वो मेरे बाबा महाकाल हैं
रहते ॐ की धुन में अन्तर्ध्यान, एकाग्रचित सर्वचित रहते, जगत का कल्याण है
ध्यान में मगन है रहते, स्वयं अंतर्ध्यान स्वयंभू वो,पर उनको सर्वब्रम्हांड भी उनका ध्यान हैं
कालों के काल हैं वो, अंत है अनंत हैं, वो मेरे बाबा महाकाल हैं
निराकार रूप जिनका, पर उनके रूप भी अनूप जिनके,वो अनेक रूप बेमिसाल हैं
12 ज्योतिर्लिंगों के, अंश में बिराजे, इस धरा के मेरे महाकाल हैं
कालों के काल हैं वो, अंत है अनंत हैं, वो मेरे बाबा महाकाल हैं
नाद में अनाहत नाद में, ध्वनि और कण कण में ,स्वर संगीत के समान हैं
चण्ड वो प्रचण्ड हैं ,धगड़ धगड़ मृदंग हैं ,रास वो विलास हैं, नृत्य वो महारास है
कालों के काल हैं वो, अंत है अनंत हैं, वो मेरे बाबा महाकाल हैं
कला भी विकला उनसे, अष्ट सिद्धि और नवनिधि के, चौसठ कलाओं से सर्वशक्तिमान हैं
कालों के काल हैं वो, अंत है अनंत हैं, वो मेरे बाबा महाकाल हैं
ना जाति ना धरम कोई, ना देश ना विदेश के, ईश्वर हैं शरण जिनके, महामानव वो परमार्थ निरंकार है
कालों के काल हैं वो, अंत है अनंत हैं, वो मेरे बाबा महाकाल हैं
ना राग है ना द्वेष हैं,न वेश में सुभेष वो,अनंत हैं वो अंत जिनका
क्रोध का विध्वंश वो ,कालभैरव का रूप वो, मेरे बाबा महाकाल है
कालों के काल हैं वो, अंत है अनंत हैं, वो मेरे बाबा महाकाल हैं
वो ही नर वो ही नारी, दोनों का सममीत रूप भी,अर्धनारीश्वर रूप भी महान हैं
कालों के काल हैं वो, अंत है अनंत हैं, वो मेरे बाबा महाकाल हैं
काल भी जिनके आगे, सर झुकाए कदम बढ़ाए, सर्वश्रेष्ठ वो महेश आदि योगी के समान है
कालों के काल हैं वो, अंत है अनंत हैं, वो मेरे बाबा महाकाल हैं
जीव में सजीव है, परब्रह्माण्ड के परब्रह्म हैं आत्मा वो परमात्मा हैं अंत है अनंत जिनका सर्वेश्वर महाकाल है
कालों के काल हैं वो, अंत है अनंत हैं, "वो मेरे बाबा महाकाल हैं"...३
मेरे द्वारा रचित मेरे महादेव के लिए
🕉️हर हर महादेव 🕉️
महाशिवरात्रि कि हार्दिक शुभकामनाएं 💐
©sc_ki_sines
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here