White *बंद करो बेटा बेटी में फर्क*
"""""""""""""""""""""""""""""""
प्यारी गुड़िया रानी बिटिया कहलाती है,
अक्सर थके बाप के चेहरे पर मुस्कान ले आती है
दिन भर अपनी मासूम किलकारियों से घर में रौनक लाती है
भाई की जान बाप का गुरूर बन जाती है,
तीज त्यौहार पर दीपों से घर को रोशन बनाती है,
अक्सर रक्षाबंधन पर भाई की कलाई सजाती है,
फिर भी न जाने क्यूं पराए घर की कही जाती है।
करदो कन्यादान तो पुरुष की अर्धाग्नि बन जाती है,
फिर भी दहेज़ के लोभियों द्वारा आग में जल जाती है।
आज जान उसकी गई अगला नंबर तुम्हारा है,
ऐसा अब हम होने नहीं देंगे यही लक्ष्य हमारा है।
सरकार चाहें कोई भी हो जिम्मेदारी समाज की है
किसी की बेटी की जान तो किसी कि मां की लाज है,
इस सबको देख कर ही चलाया गया "मिशन शक्ति" आभियान है
हर किसी को जिम्मेदारी के साथ जागरूक करना हमारा काम है।
बेटा बेटी में फर्क करना यह बहुत बड़ा पाप है
मानो कि जैसे हमारे ऊपर दुनिया में अभिशाप है
बेटा बेटी में फर्क करोगे तो सुख नहीं पाओगे
बेटे की चाहत में रहोगे तो बहू कहां से लाओगे ?
हमको यही संकल्प लेना होगा बेटा बेटी की फर्क को मिटाना होगा,
दोनों के साथ समानता के साथ रिश्ता निभाना होगा
तभी हमारा और हमारे देश का कल्याण होगा।
जब बेटा बेटी की पहचान नहीं शब्दों में सिर्फ "हमारी संतान" होगा ।
*ऐडवोकेट सोनी खांन*
_द्वारा स्वरचित रचना_
©Adv Sony Khan
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here