Commerce कि📚 किताबें Students से कहती है
जरा सा ठहर जाओ मेरे प्यारे बच्चों जरा सा पढ़ लो मेरी किताबों को इससे होगा तेरा भला इस दुनिया में
तुम राज करोगे । सच कहती हूं जिसने भी मुझे पढ़ा उसने ही इतिहास रचा इस आधुनिक संसार में ,
मत डरो मुझसे मै हूं तेरी जिंदगी यही समझकर मेरी किताब को पढ़लो मैं यह नहीं कहती बस तुम Commerce कि किताबें पढ़ो तुम्हें जो subjects अच्छा लगे उसे ही पढ़ो बस मेरे कहने का उद्देश्य है कोई भी किताब को तुम अच्छे से पढ़ो मत देखो मुझे नफरत की नजरों से मत करो मुझसे से घृणा , मुझसे करो मोहब्बत मै ही तेरी दुनिया हूं।
मैं कभी भी तेरा दिल नहीं दिखाऊंगी।
ये बात समझो बच्चों।
जरा सा मेरी किताबों को पढ़लो मेरे प्यारे बच्चों।
धन्यवाद।
Sorry 😔 Agar मुझसे
कुछ गलत लिखा गया हो तो i am so sorry 😔
©Simran yadav 0.1
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here