White पूछते हैं मुझसे, क्या मिलता है तुझे,
एक के बाद एक कविताएं लिखते हुए,
Nojoto पर, 5 साल से लिखे जा रहा,
यहां से कितना कमा पाता?
4100 कविताओं को लिखकर क्या हासिल किया?
कौनसी कामयाबी लगी हाथ? क्या उखाड़ लिया?
क्या दिखाना चाह रहा या कर रहा कोई दिखावा?
कुछ को लगता है कि मैं अपना अकेलापन दूर कर रहा।
😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣😂
मैं कोई जवाब नहीं देता,
मैं किसी को कोई सफाई नहीं देता,
उल्टा मैं उन्हीं की भाषा में जवाब देता जाता,
मैं उन्हें उनकी चेतना के आधार पर ही जवाब देता जाता,
मेरा सत्य सिर्फ मैं जानता,
मेरा सत्य सिर्फ वो ईश्वर ही जानता,
और सच तो यह है कि मैं अपना सत्य
किसी से कहना ही नहीं चाहता।
So either enjoy or move forward...
I AM A RELENTLESS WARRIOR
WHO'S BROKEN BUT UNSTOPPABLE..
TRY TO DECODE THIS METAPHOR...
©Akhil Kael
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here