कौशल ~

कौशल ~

जिंदगी की दोड़ और तुम्हारा इतंजार ................................................ आओ तो पूछना मैंने कैसे गुजारे हैं ये दिन ...

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी #good_night  White याद

"कि खुदा से कुछ मांगू तो अता हो जाएगा क्या"
"जो जा चुका है हमसे दूर फिर से जिंदा हो जाएगा क्या"!! 

"हर पल,क्षण,घड़ी किस वक्त याद नहीं आते है वो"
"मैं रोऊँ गिड़गिड़ऊ तड़पू  उन्हें मालूम हो जाएगा क्या"!! 

"पूछना है उनसे, छोड़ना आसान था क्या हम सबको"
"ऐ खुदा उनके आने कि मिन्नते मांगू कुबूल हो जाएगी क्या"!! 

"किस तरह मांगू किस तरह दस्तुर होगी उनकी खबर"
"है इक गुजारिश कि मेरी उम्र उन्हें लग जाएगी क्या"!! 

"कि अब और कुछ तो दे, सकती नहीं तुमको कौशल
"उनकी जरा़ सी खबर हमको मालूम हो जाएगी क्या"! 


जाए कोई डाकिया वहाँ तो चिठ्ठी लिखूँ मैं उनको 
अच्छा नही बिन उनके घर में ये खबर पहुंच जाएगी क्या!! 


 (miss you kakaji)

©कौशल ~

#good_night शायरी दर्द

126 View

#loV€fOR€v€R #शायरी #lovelife  Unsplash Bura hone ke liye sikhani padati hai Chalakiya Achcha hone ke liye to fakat sadagi hi Kafi hai

©कौशल ~

#lovelife लव शायरी हिंदी मेंl #loV€fOR€v€R

90 View

New Year Resolutions कभी बरस की तरह न बदलने वाले मेरे दोस्तों तुमको ये नया साल तुम्हारी मंजिल से मिला दे ©कौशल ~

#newyearresolutions #शायरी  New Year Resolutions कभी बरस की तरह न बदलने वाले 
मेरे दोस्तों तुमको ये नया साल
 तुम्हारी मंजिल से मिला दे

©कौशल ~

#newyearresolutions खूबसूरत दो लाइन शायरी

14 Love

Unsplash मुझे जब कुछ बुरा लगता है तो पुरा बुरा लगता है उसमें ये नहीं होता की घड़ी पलक बितते ही में भूल जाऊंगी नहीं! ऐसा बिलकुल नही होता है उस बुरा लगने पर मैं रो पड़ती हूँ भीतर से और बाहर से रोक नहीं पाती खुद को दिल पसीस कर फूट पड़ता है ©कौशल ~

#विचार #Book  Unsplash मुझे जब कुछ बुरा लगता है
तो पुरा बुरा लगता है
उसमें ये नहीं होता की
घड़ी पलक बितते ही में भूल जाऊंगी
नहीं! ऐसा बिलकुल नही होता है
उस बुरा लगने पर मैं रो पड़ती हूँ
भीतर से और बाहर से 
रोक नहीं पाती खुद को
दिल पसीस कर फूट पड़ता है

©कौशल ~

#Book अनमोल विचार आज का विचार

13 Love

White कभी जो कोई पुरुष रोये तुम्हारे आगे तो भर लेना बांहो में और संभाल लेना उन्हें। क्योंकि... ये रोये है तो केवल माँ के आगे... दुसरा उस स्त्री के आगे जिस पर ये भरोसा था की वो समझेगी। बिना कुछ सवाल किये उन्हें थपकाते रहना... और आंचल से पूंछना उनके अश्रु ये जो बह रहा है वो लाचारी नही... ये तो दर्द है सफलता असफलता का, तानों का, अकेलेपन का, जोर से रोने का, कई बार...बिखरने का और अंततः वो रोना चाहते है दर्द को कहना चाहते है कि दर्द हुआ है सीने में। जो छुपाए रखा फिजूल में समाज के भय से कोई ये न कहे की मर्द को दर्द नही होता । शायद! ये परिभाषा उसे कभी ठीक नहीं लगी क्योंकि वो पत्थर नहीं है जो महसूस न हो उसे दर्द की बेहद!!! कौशल्या मौसलपुरी जोधपुर ©कौशल ~

#कविता #Sad_Status  White 

कभी जो कोई पुरुष
रोये तुम्हारे आगे
तो भर लेना बांहो में
और संभाल लेना उन्हें। 
क्योंकि... 
ये रोये है तो केवल माँ
के आगे... 
दुसरा उस स्त्री के आगे
जिस पर ये भरोसा था की
वो समझेगी। 
बिना कुछ सवाल किये उन्हें
थपकाते रहना... 
और आंचल से पूंछना 
उनके अश्रु
ये जो बह रहा है वो 
लाचारी नही... 
ये तो दर्द है
सफलता असफलता का, 
तानों का, अकेलेपन का, 
जोर से रोने का,
कई बार...बिखरने का
और अंततः वो रोना चाहते है
दर्द को कहना चाहते है
कि  दर्द हुआ है सीने में। 
जो छुपाए रखा फिजूल में
समाज के भय से
कोई ये न कहे की मर्द को 
दर्द नही होता । 
शायद! ये परिभाषा उसे
कभी ठीक नहीं लगी
क्योंकि वो पत्थर नहीं है
जो महसूस न हो उसे
दर्द की बेहद!!! 
कौशल्या मौसलपुरी जोधपुर

©कौशल ~

#Sad_Status रोता हुआ पुरुष

9 Love

New Year 2024-25 तारीख़ बदल रही है बरस बदल रहा है रास्ता वही पुराना मंजिल वही पुरानी है कुछ बदल रहा है तो वह है घर का केलेंडर... ख्वाब, लोग, रिश्ते, सपने सब कुछ तो वही पुराना है पर ये सब पुराने ही अच्छे लगते हैं वरना साल बस एक बरस साथ रहता है ©कौशल ~

#शायरी #Newyear2024  New Year 2024-25 तारीख़ बदल रही है
बरस बदल रहा है
रास्ता वही पुराना
मंजिल वही पुरानी है
कुछ बदल रहा है
तो वह है घर का केलेंडर... 
ख्वाब, लोग, रिश्ते, सपने
सब कुछ तो वही पुराना है
पर ये सब पुराने ही अच्छे लगते हैं
वरना साल बस एक बरस साथ रहता है

©कौशल ~

#Newyear2024-25 हिंदी शायरी

12 Love

Trending Topic