White याद
"कि खुदा से कुछ मांगू तो अता हो जाएगा क्या"
"जो जा चुका है हमसे दूर फिर से जिंदा हो जाएगा क्या"!!
"हर पल,क्षण,घड़ी किस वक्त याद नहीं आते है वो"
"मैं रोऊँ गिड़गिड़ऊ तड़पू उन्हें मालूम हो जाएगा क्या"!!
"पूछना है उनसे, छोड़ना आसान था क्या हम सबको"
"ऐ खुदा उनके आने कि मिन्नते मांगू कुबूल हो जाएगी क्या"!!
"किस तरह मांगू किस तरह दस्तुर होगी उनकी खबर"
"है इक गुजारिश कि मेरी उम्र उन्हें लग जाएगी क्या"!!
"कि अब और कुछ तो दे, सकती नहीं तुमको कौशल
"उनकी जरा़ सी खबर हमको मालूम हो जाएगी क्या"!
जाए कोई डाकिया वहाँ तो चिठ्ठी लिखूँ मैं उनको
अच्छा नही बिन उनके घर में ये खबर पहुंच जाएगी क्या!!
(miss you kakaji)
©कौशल ~
#good_night शायरी दर्द