Lady Gulzar

Lady Gulzar Lives in Ajmer, Rajasthan, India

Lady Gulzar is a Hindi poetry platform, where I am trying to write my feelings in words.

  • Latest
  • Popular
  • Video
#प्यार❤️  प्यार ❤️
सुनो!
मैं ज्यादा कुछ जानती नहीं हूं प्यार के बारे में
पर मुझे लगता है
उसकी गलतियों को नजरंदाज करके
मुस्कुरा देना या फिर कभी कभी 
उसकी पसंद का खाना बना देना
या शायद बिना मन के भी वो काम करना 
जिससे उसे खुशी मिलेगी
मुझे नहीं पता प्यार का भी कोई दिन होना चाहिए
हर वो दिन जिस दिन की सुबह
उसकी मुस्कुराहट के साथ हो 
वही पूरा दिन प्यार भरा हो जाता है
जिस दिन आपको देख कर 
वो झूठ ही सही पर कहे
तुम कितनी खूबसूरत लग रही हो
बस वही दिन प्यार भरा हो जाता है
मुझे लगता है 'प्यार'
किसी दिन का मोहताज नहीं है
हर दिन जो उसके साथ गुजरता है
वही दिन प्यार का दिन है।।।

©Lady Gulzar
 किसी का मिलना ना मिलना
वक्त के हाथ में है 
अभी वक्त मेरा है
और तुम भी ...

©Lady Gulzar

किसी का मिलना ना मिलना वक्त के हाथ में है अभी वक्त मेरा है और तुम भी ... ©Lady Gulzar

171 View

#MoonShayari  सुनो ना!

कभी कभी दिल करता है 
प्रेम की सारी हदें पार करके
तुम्हें यक़ीन दिलाऊं
कि कितनी मोहब्बत है तुमसे 
हर वो लम्हा जो महसूस किया है
बिताऊं तुम्हारे साथ
हर ख़ामोश लफ्ज़ जो  रुक जाता है
उसे शब्दों में पिरो कर
वो सब कह दूं जो अनकहा है
कभी कभी दिल करता है
खुल कर ज़ाहिर करूं
वो मोहब्बत जो है तुमसे.....

©Lady Gulzar

#MoonShayari

207 View

#तुम_कहीं_मत_जाना  मैं जब भी कहूं
मुझे कोई नहीं चाहिए
तुम कहीं मत जाना
तब मैं सबसे ज्यादा तन्हा होती हूं...

©Lady Gulzar

सुना है कभी तुमने मेरी ख़ामोशी में अपने प्रेम को! कभी पढ़ा है क्या मेरी चुप्पी में बोलती आंखों को! समझा है क्या कभी तुम्हारी छुअन से मेरे सहमते जिस्म को! देखो ना कभी, जो लकीर तुम्हें खुश देख कर बढ़ जाती है होठों पर.. महसूस करो जो धड़कन रुक जाती है तुम्हारे ना होने पर!! सुनो ना कभी मेरी ख़ामोशी में अपने प्रेम को.... ©Lady Gulzar

#ज़िन्दगी  सुना है कभी तुमने 
मेरी ख़ामोशी में अपने प्रेम को!
कभी पढ़ा है क्या 
मेरी चुप्पी में 
बोलती आंखों को!
समझा है क्या कभी 
तुम्हारी छुअन से 
मेरे सहमते जिस्म को!
देखो ना कभी, जो लकीर
तुम्हें खुश देख कर बढ़ जाती है होठों पर..
महसूस करो जो धड़कन रुक जाती है 
तुम्हारे ना होने पर!!
सुनो ना कभी मेरी ख़ामोशी में 
अपने प्रेम को....

©Lady Gulzar

#Love

13 Love

परिंदे कभी एक दूसरे के पंख, नहीं कुतरते साथ उड़ते हैं.... ©Lady Gulzar

#ज़िन्दगी #parindey  परिंदे कभी एक दूसरे के पंख,
नहीं कुतरते साथ उड़ते हैं....

©Lady Gulzar

#parindey

10 Love

Trending Topic