यूंही नहीं प्यार किया था उनसे ,
कुछ देखा , कुछ सोचा , कुछ समझा , फिर जाना ,
तभी तो इकरार किया था उनसे।
उनकी आंखों में भरे प्यार का समुंदर , बस वही तो देखा था ।
उनसे बातें करते करते खुद को उनमें खो सा देना , बस वही तो सोचा था ।।
इस मतलबी दुनिया में भी बिन मतलब मेरी परवाह करने वाला उन जैसा कोई ना था , बस यही तो समझा था ।
एक अच्छे हमसफ़र होने की सारी खूबियां है उनमें , बस यही तो जाना था ।।
हा! यूंही नहीं प्यार किया था उनसे ,
कुछ देखा ,कुछ सोचा ,कुछ समझा ,फिर जाना ,
तभी तो इकरार किया था मैने उनसे ।।
❤️❤️
©GAYATRI AHIRWAR (pakhi)
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here