Soul
  • Latest
  • Popular
  • Video
#neyaquotes  The less you speak, 
More they listen to you....

©Neya

#neyaquotes

180 View

#शायरी  पकड़ के हाथ मत छोड़ो"

फूलों से नाजुक है दिल मेरा, लगाके ठेस मत तोड़ो, 
कसम वफ़ा की तुम्हें, ऐसे पकड़ के हाथ मत छोड़ो।

©Anuj Ray

# पकड़ के हाथ मत छोड़ो"

153 View

#लव #Soul   तोड़कर फूल डाल से काँटों को रुला कर आया हूँ 
प्रेम पुष्प की इस माला को मन्नत के धागों मे पिरोकर लाया हूँ 

और कोई नजर नहीं तेरे सिवा मुझको 
तुझे करने पहला सलाम सब को भुलाकर आया हूँ 

इस्तकबाल सबसे पहले तेरा ही करना होता है 
इसीलिए तो दर पर तेरे सर को झुकाकर आया हूँ 

Good Morning  !!
Care and Take Care !!

©Ravikant Dushe
 let me be the petals that adorn your soul, 
and don't ask me to leave 
the world finds us beautiful together 
and I'm terrified of being alone 😔

©Sonica Itagi

let me be the petals that adorn your soul, and don't ask me to leave the world finds us beautiful together and I'm terrified of being alone 😔 ©Sonica Itagi

153 View

मेरे दायरे में आने वाले लोग ,, मयकशी में नहा गए ,, मैने भी ,, तकादा किया हर शाम मिलने का ,,,और वो पीठ मुझको दिखा गए ।। # ये इश्क - मुश्क और फरेब ,,ये जली बुझी इक लॉ सा है , , देकर रंगीनियों का वास्ता ,,मुझे धुर - तलक वो बुझा गए । # तेरी शायरी अनमोल है ,,तुझे क्या फरहेज अब शराब से ,, झूठी हौसला अफजाई में वो ,,मेरी जेब खाकी करा गए ।। # ये शायरी और शराब ,, ताउम्र खुआब - ओ -ख्याल है ,, मेरी रगो में भरकर अजाब ये ,,मेरी हस्ती को ही मीठा गए ।। # कौन कहता है गम ए वापसी का अब कोई जरिया नहीं ,,,बस एक कतरा शराब याद दिला ही देगी ,,वो मेरे दोस्त सारे कहां गए । ©#शून्य राणा

 मेरे दायरे में आने वाले लोग ,, मयकशी में नहा गए ,,
मैने भी ,, तकादा किया हर शाम मिलने का ,,,और वो पीठ मुझको दिखा गए ।।
#
ये इश्क - मुश्क और फरेब ,,ये जली बुझी इक लॉ सा है ,
, देकर रंगीनियों का वास्ता ,,मुझे धुर - तलक वो बुझा गए ।
#
तेरी शायरी अनमोल है ,,तुझे क्या फरहेज अब शराब से ,,
झूठी हौसला अफजाई में वो ,,मेरी जेब खाकी करा गए ।।
#
ये शायरी और शराब ,, ताउम्र खुआब - ओ -ख्याल है ,,
मेरी रगो में भरकर अजाब ये ,,मेरी हस्ती को ही मीठा गए ।।
#
कौन कहता है गम ए वापसी का अब कोई जरिया नहीं ,,,बस एक कतरा शराब याद दिला ही देगी ,,वो मेरे दोस्त सारे कहां गए ।

©#शून्य राणा

#शराब #मयकशी #nojoto❤ @Sircastic Saurabh @R... Ojha @SHAIZ @M.k.kanaujiya PreetKaurSardarni

34 Love

मैं इस गम के सागर में कहीं डूब न जाऊं, तुम माझी बनकर मुझे पार लगाओगे क्या? मैं किसी भी विपदा में रहूं, तुम बेतहाशा दौड़ते हुए मेरे पास आकर मेरे कांधे पर हाथ रखोगे क्या? मेरी आंखों से बहती हुई अश्रुधाराओं को अपने हाथों से पोंछोगे क्या? मैं इस जीवन की राह में आगे बढ़ती हुई एक राही हूं, इन कंटीले रास्तों में कहीं गिर न जाऊं, तुम मेरा हाथ थामकर मुझे संभालोगे क्या? किसी भी हाल में मैं ख़ुद को अशक्त न समझने लगूं, तुम मेरे हमराह बनकर मेरे साथ क़दम से क़दम मिलाओगे क्या? मैं निर्बल होकर गिरने न लग जाऊं, जीवन के इस कठिन सफर में, तुम मुझे इस तरह गिरने से बचाओगे क्या? मैंने कल्पनाओं का ये जो सागर निर्मित किया है, इक रोज़ तुम इसे यथार्थ में बदलोगे क्या? ©D.R. divya (Deepa)

#Life_experience #कविता #poeatry #Soul #poem  मैं इस गम के सागर में कहीं डूब न जाऊं,
तुम माझी बनकर मुझे पार लगाओगे क्या?
 मैं किसी भी विपदा में रहूं,
तुम बेतहाशा दौड़ते हुए मेरे पास आकर मेरे
कांधे पर हाथ रखोगे क्या? 
   मेरी आंखों से बहती हुई अश्रुधाराओं को अपने हाथों से पोंछोगे क्या?
  मैं इस जीवन की राह में आगे बढ़ती हुई एक राही हूं,
    इन  कंटीले रास्तों में कहीं गिर न जाऊं,
  तुम मेरा हाथ थामकर मुझे संभालोगे क्या?
   किसी भी हाल में मैं ख़ुद को अशक्त न समझने लगूं,
  तुम मेरे हमराह बनकर मेरे साथ क़दम से क़दम मिलाओगे क्या?
  मैं निर्बल होकर गिरने न लग जाऊं,  
  जीवन के इस कठिन सफर में,
  तुम मुझे इस तरह गिरने से बचाओगे क्या?
मैंने कल्पनाओं का ये जो सागर निर्मित किया है,
 इक रोज़ तुम इसे यथार्थ में बदलोगे क्या?

©D.R. divya (Deepa)
Trending Topic