Vinita Sharma

Vinita Sharma

  • Latest
  • Popular
  • Video

White कई बार चलने से ज़्यादा रुकना जरूरी हो जाता है जज़्बात समझने से ज़्यादा समेटना जरूरी हो जाता है ।। जरूरी नहीं हर कोई आपके हालात समझे समझाने से ज़्यादा महसूस करना जरूरी हो जाता है ।। न जाने वाले को कोई रोक पाता है ना आने वाले को टूट कर बिखरने से ज़्यादा जुड़ना जरूरी हो जाता है ।। कहते हैं किस्मत का लिखा अमिट होता है जो लिखा है उसको जीना जरूरी हो जाता है ।। जो होगा आपके हित में होगा परम शक्ति पर विश्वास करना जरूरी हो जाता है ।। ✍️✍️(23.09.2024) सोना ©Vinita Sharma

#कविता #jaruri  White कई बार चलने से ज़्यादा 
रुकना जरूरी हो जाता है
जज़्बात समझने से ज़्यादा 
समेटना जरूरी हो जाता है ।।
जरूरी नहीं हर कोई 
आपके हालात समझे
समझाने से ज़्यादा महसूस करना 
जरूरी हो जाता है ।।
न जाने वाले को कोई रोक पाता है 
ना आने वाले को 
टूट कर बिखरने से ज़्यादा 
जुड़ना जरूरी हो जाता है ।।
कहते हैं किस्मत का लिखा 
अमिट होता है 
जो लिखा है उसको जीना
 जरूरी हो जाता है ।।
जो होगा आपके हित में होगा 
परम शक्ति पर विश्वास करना जरूरी हो जाता है ।।
✍️✍️(23.09.2024)
सोना

©Vinita Sharma

#jaruri ho jata hai

15 Love

अब किसी से नहीं अपने आप से दिल लगाना है अब किसी के साथ नहीं अपने साथ वक्त बिताना है समेट कर अपने हालात को बस चलते जाना है फूल मिले या कांटे , हर हाल में मुस्कुराना है । जिंदगी की किताब कई हिस्सों किस्सों से गुजरती है गिरती है संभलती है फिर अपने आप में सिमटती है अब किसी को नहीं अपने आप को समझाना है कोई किसी का नहीं ,सब एक अफसाना है ।। अब तक के सफ़र से बस इतना पहचाना है जो लिखा है घटित होना उससे तो ना बच पाना है बात मामूली सी है पर गहराई बहुत ज्यादा है इस दुनिया में जो आया है, उसको एक दिन जाना है ।।। ✍️✍️ सोना ©Vinita Sharma

#विचार #thougutsoflife  अब किसी से नहीं अपने आप से दिल लगाना है 
अब किसी के साथ नहीं अपने साथ वक्त बिताना है 
समेट कर अपने हालात को बस चलते जाना है 
फूल मिले  या कांटे , हर हाल में मुस्कुराना है ।

जिंदगी की किताब कई हिस्सों  किस्सों से गुजरती है 
गिरती है संभलती है फिर अपने आप में  सिमटती है
अब किसी को नहीं अपने आप को समझाना  है 
कोई किसी का नहीं ,सब एक अफसाना है ।।

अब तक के सफ़र से  बस इतना पहचाना  है
जो लिखा है घटित होना उससे तो ना बच पाना है 
बात मामूली सी है पर गहराई बहुत ज्यादा है 
इस दुनिया में जो आया है, उसको एक दिन जाना है ।।।
✍️✍️ सोना

©Vinita Sharma

White नजरिया जो आज गलत लगता है कल वह सही हो जाएगा नजरिया है साहब कभी भी बदल जाएगा। एक इंसान की एक ही मत पर दो रायें हो जाती हैं जो एक के लिए सही वह दूसरे के लिए गलत हो जाती है। बहुत मामूली सी लगती हैं कुछ बातें पर दस्तक ना देने से घाव बन जाती हैं गलती अपनी किसी को नजर नहीं आती पर दूसरों की पहाड़ बन जाती है। कुछ लोग दूसरों को तो देखते हैं पर अपनों को छिपाते हैं बुरी नजर खुद रखते हैं पर दूसरों पर ऊंगली उठाते हैं। मुझे वह लोग समझ नहीं आते जो नजर कुछ और आते हैं पर नजरिया कुछ और अपनाते हैं।। ✍️✍️Sona स्वरचित Sona ( Vinita Sharma) ©Vinita Sharma

#कविता #NAZARIYA  White नजरिया

जो आज गलत लगता है
कल वह सही हो जाएगा
नजरिया है साहब
कभी भी बदल जाएगा।

एक इंसान की एक ही मत पर
दो रायें हो जाती हैं
जो एक के लिए सही
वह दूसरे के लिए गलत हो जाती है।

बहुत मामूली सी लगती हैं कुछ बातें
पर दस्तक ना देने से घाव बन जाती हैं
गलती अपनी किसी को नजर नहीं आती
 पर दूसरों की पहाड़ बन जाती है।

कुछ लोग दूसरों को तो देखते हैं
पर अपनों को छिपाते हैं
बुरी नजर खुद रखते हैं
पर दूसरों पर ऊंगली उठाते हैं।

मुझे वह लोग समझ नहीं आते
जो नजर कुछ और आते हैं
पर नजरिया कुछ और अपनाते हैं।।
✍️✍️Sona 


स्वरचित
Sona ( Vinita Sharma)

©Vinita Sharma

#NAZARIYA

14 Love

White मन में है उलझन न जाने किसकी तलाश है ग़म भी नहीं कोई फिर भी मन उदास है मंजिल नहीं कोई राहें तो साथ है अपने आप को समझने की जंग आज है उम्मीदें हैं ज्यादा सबको खुश रखने की ख़्वाहिश है तकलीफ ना पहुंचे किसी को यही रब से गुज़ारिश है गुजर गई रात नए दिन की शुरुआत है कर अपने पर यक़ीन ईश्वर तेरे साथ है ।। ✍️✍️ सोना Vinita Sharma ©Vinita Sharma

#कविता  White मन में है उलझन न जाने किसकी तलाश है 
ग़म भी नहीं कोई  फिर भी मन उदास है  

मंजिल नहीं कोई राहें तो साथ है 
अपने आप को समझने की जंग आज है 

उम्मीदें हैं ज्यादा सबको खुश रखने की ख़्वाहिश है 
तकलीफ ना पहुंचे किसी को यही रब से गुज़ारिश है 

गुजर गई रात नए दिन की शुरुआत है 
कर अपने पर यक़ीन ईश्वर तेरे साथ है ।।
✍️✍️ सोना 
Vinita Sharma

©Vinita Sharma

White मन में है उलझन न जाने किसकी तलाश है ग़म भी नहीं कोई फिर भी मन उदास है मंजिल नहीं कोई राहें तो साथ है अपने आप को समझने की जंग आज है उम्मीदें हैं ज्यादा सबको खुश रखने की ख़्वाहिश है तकलीफ ना पहुंचे किसी को यही रब से गुज़ारिश है गुजर गई रात नए दिन की शुरुआत है कर अपने पर यक़ीन ईश्वर तेरे साथ है ।। ✍️✍️ सोना Vinita Sharma ©Vinita Sharma

12 Love

White कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है आपके अंदर और बाहर कुछ परिवर्तन आ जाता है । ना चाहते हुए भी कोई ना कोई दूर चला जाता है सब कुछ वैसा नहीं होता जैसा सोचा जाता है । पास होकर भी जो साथ ना हो वह साथ कहां कहलाता है तकलीफ होती है बहुत पर जाने वाले को कौन रोक पाता है । वक्त के आगे हर कोई झुक जाता है हालातों से भी शायद मजबूर हो जाता है पर जो बदल जाता है वह वैसे सवँर नहीं पाता वक्त लगता है पर घाव भर ही जाता है । कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है आपके अंदर बाहर कुछ परिवर्तन सा आ जाता है ।। ✍️✍️ सोना Vinita Sharma ©Vinita Sharma

#कविता #changeoflife  White कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है 
आपके अंदर और बाहर कुछ परिवर्तन आ जाता है ।

ना चाहते हुए भी कोई ना कोई दूर चला जाता है 
सब कुछ वैसा नहीं होता जैसा सोचा जाता है ।

पास होकर भी जो साथ ना हो 
वह साथ कहां कहलाता है 
तकलीफ होती है बहुत 
पर जाने वाले को कौन रोक पाता है ।

वक्त के आगे हर कोई झुक जाता है 
हालातों से भी शायद मजबूर हो जाता है 
पर जो बदल जाता है वह वैसे सवँर नहीं पाता 
वक्त लगता है पर घाव भर ही जाता है ।

कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है 
आपके अंदर बाहर कुछ परिवर्तन सा आ जाता है ।।
✍️✍️ सोना 
Vinita Sharma

©Vinita Sharma

White उदासियों में गूंजी एक आवाज कहीं अधूरी तो नहीं पर खोई है शाम कहीं सोई हुई ख्वाहिशों की आगाज़ कहीं अपने लिए जीने की चाह कहीं । फंस जाती है ये जिंदगी दो किनारो में जीवन से मृत्यु तक के सफर की धारों में चोट लगेगी पत्थरों से इन राहों में संभालना है अपने आप को इन बहावों में । अथाह सागर में मिलने के लिए बहना तो होगा चलना है जब तक खुश रहना तो होगा बहते -बहते कभी शांत कभी शोर करते चलो अपने होने का एहसास कराते चलो ।। ✍️✍️सोना vinita sharma ©Vinita Sharma

#जिंदगी_का_सफर #कविता  White उदासियों में गूंजी एक आवाज कहीं 
अधूरी तो नहीं पर खोई है शाम कहीं 
सोई हुई ख्वाहिशों की आगाज़ कहीं 
अपने लिए जीने की चाह कहीं ।

फंस जाती है ये जिंदगी दो किनारो में
जीवन से मृत्यु तक के सफर की धारों में 
चोट लगेगी पत्थरों से इन राहों में 
संभालना है अपने आप को इन बहावों में  ।

अथाह सागर में मिलने के लिए बहना तो होगा 
चलना है जब तक खुश रहना तो होगा 
बहते -बहते कभी शांत कभी शोर करते चलो 
अपने होने का एहसास कराते चलो   ।।
✍️✍️सोना 
vinita sharma

©Vinita Sharma
Trending Topic