White किसी से क्या कहना वो अहद ए वफ़ा तोड़ गये
हम समझें खफ़ा है हमसे,वो किसी और के हो गये..!
आज हर तरफ़ नफ़े नुकसान का ज़ाईज़ा है दोस्त
तुमसे बेहतर की तलाश थीं उन्हें, उन्हीं के हो गये..!
तुम उनकी यादों में आज भी भटक रहें हो क्यूँ
तु देख जिसके लिये तङप रहें हो,वें रास्ते बदल गये.!
आज की दुनियां है तु भी आज की तरह रहा कर
तुम इक़ तस्वीर में हो,वें इंसान पर इंसान बदल गये.!
तु उसके ज़ज़्बात की कद्र करता था, बेहतर था
तु भी दुनियां तरह रह,वो बदले और तुम रुक गये.!
तूने मुहब्बत की, वें वक़्त काटतें रहें,आज में रहो
तुम अभी उनके इंतज़ार में हो,वें कब के चले गये.!
छोड़ दो तुम भी उम्मीद यें अपनी अहद ए वफ़ा
दुनियां है बहुत है तुम सां, मिलेंगे,वें बेवफ़ा हो गये.!!
©Shreyansh Gaurav
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here