English
White चल उठ सूरज निकला है अब तो हो जा खड़ा जरा हिम्मत जो तुझमें है अब तू उसको जुटा जरा मंजिल है अब दूर नहीं कष्ट से अब घबराना क्या जो दर्द मिले वो सहता जा बढ़ा कदम बस चलता जा। जो स्वाभिमानी होते हैं वो खुद पे भरोसा रखते हैं उम्मीद के दिए जलाए जा तू लक्ष्य पे नज़र गड़ाए जा जीवन उसी का नाम है जो संघर्षों से गुजरा है जो रात का अंधेरा निगला है उठ देख वो सूरज निकला है। ©शीतल श्रेष्ठ
शीतल श्रेष्ठ
15 Love
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हम परस्थितियों से समझौता करते हैं कभी रोकर इच्छाओ को मार कर भावनाएं सीमित हो जाती है हस कर सारे सपने समाप्त कर देते है जो मिला उसे हम चाहे अनचाहे स्वीकार कर लेते हैं जो नहीं मिलता उसकी हम बात करना नहीं चाहते क्यों की हम समझौता करना सिख जाते हैं चाहने से हर चीज नहीं मिलती कुछ चीजें जिंदगी भर अधूरी रह जाती है आंखों की भी अपनी भाषा होती है हम खुद से लड़ते रहते हैं अंत में प्रकृति हमें अकेले रहना सिखा जाती है क्यूंकि आशु भी स्वाभिमानी होते हैं ©शीतल श्रेष्ठ
12 Love
White यात्रा सरल तो नहीं फिर भी चलना होगा ठोकर खा कर भी हमें संभालना होगा आवाज कोई दे अगर तो रुकना नहीं तुम्हें दरिया पार कर निकलना होगा तुम भगवान नहीं समस्याएं छोटी हो या बड़ी फिर भी धैर्य रखना होगा गिरकर खानी है चोट समझना होगा ©शीतल श्रेष्ठ
14 Love
Unsplash मैं नाराज़ हूँ खुद से क्योंकि मैं हर झूठ को सच मान लेती हूँ झूठ को समझना नहीं आता क्यों नहीं देख पाती बदलते रंग को रंग बदलना नहीं आता हर चेहरे पर एक झूठ का चेहरा है उस झूठ को पढ़ना नहीं आता समझ नहीं पाती हर किसी की चतुराई को चतुराई करना नहीं आता चालाकों से भरे दुनिया में चालाकी करना नहीं आता यहां मासूम होना बेवकूफी है समझदार होना नहीं आता हां मैं नाराज़ हूँ खुद से मुझे समझदार बनना नहीं आता ©शीतल श्रेष्ठ
16 Love
White जो छूट गया सो छूट गया तुम क्यों शोक मनाते हो क्या तेरा था, कौन तेरा था जो इतना दर्द जताते हो रह जाएगा शून्य यहां जो अपना अपना कहते हो ©शीतल श्रेष्ठ
11 Love
शिकायत करू भी तो किससे करु जब किसी का कोई कसूर नहीं सब कुछ गवा बैठे हैं हम अब पाने को कुछ भी नहीं बस रह जाएंगे अजाब हम्में मेरे हिस्से में और कुछ भी नहीं जब जिंदगी की मंजिल है मौत अब मेरा कोई ख्वाब नहीं ©शीतल श्रेष्ठ
17 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here