शीतल श्रेष्ठ

शीतल श्रेष्ठ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White चल उठ सूरज निकला है अब तो हो जा खड़ा जरा हिम्मत जो तुझमें है अब तू उसको जुटा जरा मंजिल है अब दूर नहीं कष्ट से अब घबराना क्या जो दर्द मिले वो सहता जा बढ़ा कदम बस चलता जा। जो स्वाभिमानी होते हैं वो खुद पे भरोसा रखते हैं उम्मीद के दिए जलाए जा तू लक्ष्य पे नज़र गड़ाए जा जीवन उसी का नाम है जो संघर्षों से गुजरा है जो रात का अंधेरा निगला है उठ देख वो सूरज निकला है। ©शीतल श्रेष्ठ

#Motivational #love_shayari  White चल उठ सूरज निकला है
अब तो हो जा खड़ा जरा
हिम्मत जो तुझमें है
अब तू उसको जुटा जरा
मंजिल है अब दूर नहीं
कष्ट से अब घबराना क्या
जो दर्द मिले वो सहता जा
बढ़ा कदम बस चलता जा। 

जो स्वाभिमानी होते हैं
वो खुद पे भरोसा रखते हैं
उम्मीद के दिए जलाए जा
तू लक्ष्य पे नज़र गड़ाए जा
जीवन उसी का नाम है
जो संघर्षों से गुजरा है
जो रात का अंधेरा निगला है
उठ देख वो सूरज निकला है।

©शीतल श्रेष्ठ

#love_shayari

15 Love

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हम परस्थितियों से समझौता करते हैं कभी रोकर इच्छाओ को मार कर भावनाएं सीमित हो जाती है हस कर सारे सपने समाप्त कर देते है जो मिला उसे हम चाहे अनचाहे स्वीकार कर लेते हैं जो नहीं मिलता उसकी हम बात करना नहीं चाहते क्यों की हम समझौता करना सिख जाते हैं चाहने से हर चीज नहीं मिलती कुछ चीजें जिंदगी भर अधूरी रह जाती है आंखों की भी अपनी भाषा होती है हम खुद से लड़ते रहते हैं अंत में प्रकृति हमें अकेले रहना सिखा जाती है क्यूंकि आशु भी स्वाभिमानी होते हैं ©शीतल श्रेष्ठ

#SunSet  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हम परस्थितियों से समझौता करते हैं 
 कभी रोकर इच्छाओ को मार कर 
भावनाएं सीमित हो जाती है
हस कर सारे सपने समाप्त कर देते है 
जो मिला  उसे हम 
चाहे अनचाहे स्वीकार कर लेते हैं 
जो नहीं मिलता उसकी हम 
बात करना नहीं चाहते 
क्यों की हम समझौता करना 
सिख जाते हैं 
 चाहने से  हर चीज नहीं मिलती
कुछ चीजें जिंदगी भर अधूरी 
रह जाती है
आंखों की भी अपनी भाषा होती है 
 हम खुद से लड़ते रहते हैं
अंत में प्रकृति हमें अकेले रहना 
सिखा जाती है 
क्यूंकि आशु भी स्वाभिमानी होते हैं

©शीतल श्रेष्ठ

#SunSet

12 Love

White यात्रा सरल तो नहीं फिर भी चलना होगा ठोकर खा कर भी हमें संभालना होगा आवाज कोई दे अगर तो रुकना नहीं तुम्हें दरिया पार कर निकलना होगा तुम भगवान नहीं समस्याएं छोटी हो या बड़ी फिर भी धैर्य रखना होगा गिरकर खानी है चोट समझना होगा ©शीतल श्रेष्ठ

#engineers_day  White यात्रा सरल तो नहीं 
फिर भी चलना होगा 
ठोकर खा कर भी
हमें संभालना होगा 
आवाज कोई दे अगर 
तो रुकना नहीं 
तुम्हें दरिया पार कर 
निकलना होगा 
तुम भगवान नहीं
समस्याएं छोटी हो 
या बड़ी फिर भी 
धैर्य रखना होगा
गिरकर खानी है चोट
समझना होगा

©शीतल श्रेष्ठ

Unsplash मैं नाराज़ हूँ खुद से क्योंकि मैं हर झूठ को सच मान लेती हूँ झूठ को समझना नहीं आता क्यों नहीं देख पाती बदलते रंग को रंग बदलना नहीं आता हर चेहरे पर एक झूठ का चेहरा है उस झूठ को पढ़ना नहीं आता समझ नहीं पाती हर किसी की चतुराई को चतुराई करना नहीं आता चालाकों से भरे दुनिया में चालाकी करना नहीं आता यहां मासूम होना बेवकूफी है समझदार होना नहीं आता हां मैं नाराज़ हूँ खुद से मुझे समझदार बनना नहीं आता ©शीतल श्रेष्ठ

#Book  Unsplash  मैं नाराज़ हूँ खुद से
क्योंकि मैं हर झूठ को 
सच मान लेती हूँ 
झूठ को समझना
नहीं आता

क्यों नहीं देख पाती
 बदलते रंग को
रंग बदलना नहीं आता
 
हर चेहरे पर एक 
झूठ का चेहरा है 
उस झूठ को  
पढ़ना नहीं आता

समझ नहीं पाती 
हर किसी की चतुराई को 
चतुराई करना नहीं आता 

चालाकों से भरे दुनिया में 
चालाकी करना नहीं आता
यहां मासूम होना बेवकूफी है 
समझदार होना नहीं आता
हां मैं नाराज़ हूँ खुद से
मुझे समझदार बनना 
नहीं आता

©शीतल श्रेष्ठ

#Book

16 Love

White जो छूट गया सो छूट गया तुम क्यों शोक मनाते हो क्या तेरा था, कौन तेरा था जो इतना दर्द जताते हो रह जाएगा शून्य यहां जो अपना अपना कहते हो ©शीतल श्रेष्ठ

#Sad_Status  White जो छूट गया सो छूट गया 
तुम क्यों शोक मनाते
हो
क्या तेरा था, कौन तेरा था 
जो इतना दर्द जताते हो
रह जाएगा शून्य यहां 
 जो अपना अपना कहते हो

©शीतल श्रेष्ठ

#Sad_Status shayari on life

11 Love

शिकायत करू भी तो किससे करु जब किसी का कोई कसूर नहीं सब कुछ गवा बैठे हैं हम अब पाने को कुछ भी नहीं बस रह जाएंगे अजाब हम्में मेरे हिस्से में और कुछ भी नहीं जब जिंदगी की मंजिल है मौत अब मेरा कोई ख्वाब नहीं ©शीतल श्रेष्ठ

#SAD  शिकायत करू भी तो किससे करु 
जब किसी का कोई कसूर नहीं 
सब कुछ गवा बैठे हैं हम 
अब पाने को कुछ भी नहीं 
बस रह जाएंगे अजाब हम्में 
मेरे हिस्से में और कुछ भी नहीं
जब जिंदगी की मंजिल है मौत
अब मेरा  कोई ख्वाब नहीं

©शीतल श्रेष्ठ

sad dp

17 Love

Trending Topic