Pramod Pandey

Pramod Pandey Lives in Dehradun, Uttarakhand, India

  • Latest
  • Popular
  • Video

.......................... ©Pramod Pandey

#कविता  ..........................

©Pramod Pandey

तुम्हारा होना

13 Love

स्याह अंधेरी सी हवाओं की सहेली वो रात मुझे मिलती नहीं जिसके आग़ोश में दोनो बैठे बुझी -बुझी सी राख में इक चिंगारी धूंडा करते वो रात अब मुझे मिलती नहीं वो रात जिसके स्याह सन्नाटे में कुछ शब्द बुनते वहीं बैठे थे वो रात मुझे अब मिलती नहीं मैं खोजता हूँ ख़ुद को और ख़ुद में कहीं तुमको इस सफ़र में एक रश्मि बिंदु देखने की कोशिश करता दिन के उजाले चकाचौंध कर देते है छीन लेते है जुगनुओं का सारा प्रकाश भर देते हैं बेइंतहा न ख़त्म होने वाला शोर मै रात की तनहाइयों की गुफ़्तगू सोचता हूँ मै सोचता हूँ जुगनुओं का मद्धम आलोक स्याह का मौन मै जनता हूँ तुम्हें पाना शांत होना है चकचौध नहीं, व्यग्रता नहीं मुझे वो रात नहीं मिलती जिसके आग़ोश में दोनो बैठे….. ©Pramod Pandey

#कविता #citylights  स्याह अंधेरी सी 
हवाओं की सहेली वो रात 
मुझे मिलती नहीं
जिसके आग़ोश में दोनो बैठे बुझी -बुझी सी 
राख में इक चिंगारी धूंडा करते 
वो रात अब मुझे मिलती नहीं
वो रात जिसके स्याह सन्नाटे में कुछ शब्द बुनते 
वहीं बैठे थे 
वो रात मुझे अब मिलती नहीं
मैं खोजता हूँ ख़ुद को और ख़ुद में कहीं तुमको 
इस सफ़र में एक रश्मि बिंदु 
देखने की कोशिश करता 
दिन के उजाले चकाचौंध कर देते है
छीन लेते है जुगनुओं का सारा प्रकाश 
भर देते हैं बेइंतहा न ख़त्म होने वाला शोर 
मै रात की तनहाइयों की गुफ़्तगू सोचता हूँ
मै सोचता हूँ जुगनुओं का मद्धम आलोक
स्याह का मौन 
मै जनता हूँ तुम्हें पाना शांत होना है 
चकचौध नहीं, व्यग्रता नहीं
मुझे वो रात नहीं मिलती
जिसके आग़ोश में दोनो बैठे…..

©Pramod Pandey

स्याह मौन #citylights

7 Love

चांद की भी अपनी मजबूरियां है हर किसी की बातें सुन चुप-चाप रह जाना इतना आसां नहीं किसी की आखों में उतर जाना इतना आसां नहीं बादलों से लड़-झगड़ कर किसी तरह खुद को रोशन कर जाना इतना आसां नही कई दाग ले कर चेहरे पर किसी निगाह का चांद बन जान इतना आसां नहीं चांद की भी अपनी मजबूरियां हैं ©Pramod Pandey

#कविता #Chand  चांद की भी अपनी मजबूरियां है
हर किसी की
बातें सुन चुप-चाप रह जाना
इतना आसां नहीं
किसी की आखों में उतर जाना
इतना आसां नहीं
बादलों से लड़-झगड़ कर
किसी तरह
खुद को 
रोशन कर जाना 
इतना आसां नही
कई दाग ले कर चेहरे पर
किसी निगाह का चांद 
बन जान
 इतना आसां नहीं
चांद की भी अपनी मजबूरियां हैं

©Pramod Pandey

#Chand ban jama

9 Love

कुछ 'कही' गयी सा मै हूं और कुछ 'अनकही' इस धुंध सी मेरे आस पास छायी रहती है मेरे चारों तरफ मुझे घेरे और हर कदम मेरे साथ चलती है मेरे साथ- साथ आगे बढ़ती है और मैं बस खुद को देख पाता हूँ इस 'अनकही' में मैं तुमको कहीं नहीं ©Pramod Pandey

#कही  कुछ 'कही' गयी सा
मै हूं
और कुछ 'अनकही' 
इस धुंध सी
मेरे आस पास छायी रहती है
मेरे चारों तरफ
मुझे घेरे
और हर कदम
मेरे साथ चलती है
मेरे साथ- साथ आगे
बढ़ती है
और
मैं बस
खुद को देख पाता हूँ
इस 'अनकही' में
मैं
तुमको कहीं नहीं

©Pramod Pandey

#कही-अनकही

10 Love

गर तू कयामत है तो हम भी दिन की तरह हैं देखेंगें तू कब आती है देखेंगें हम कब गुजरते है ©Pramod Pandey

 गर तू कयामत है
तो हम भी 
दिन की तरह हैं
देखेंगें 
तू कब आती है
देखेंगें 
हम कब गुजरते है

©Pramod Pandey

#

7 Love

वो ज़िंदगी ही क्या जिसमें कोई ख्वाहिश न हो और वो ख्वाहिश ही क्या जिसमें ज़िंदगी तबाह न हो ©Pramod Pandey

#zindgi  वो ज़िंदगी ही क्या
जिसमें 
कोई ख्वाहिश न हो
और वो ख्वाहिश ही क्या
जिसमें 
ज़िंदगी तबाह न हो

©Pramod Pandey

#zindgi

10 Love

Trending Topic