Full Moon
  • Latest
  • Popular
  • Video

इक शाइर ने जब दिया, मह के मुँह पर थूक तारे लेकर आ गए, दोनाली बंदूक सीधी धरती है मगर, उल्टा है आकाश तारों के सच से हुआ,मह का पर्दाफाश ©Ghumnam Gautam

#ghumnamgautam #fullmoon  इक शाइर ने जब दिया, मह के मुँह पर थूक
तारे लेकर आ गए, दोनाली बंदूक

सीधी धरती है मगर, उल्टा है आकाश
तारों के सच से हुआ,मह का पर्दाफाश

©Ghumnam Gautam
#कविता  यह नागिन सी काली,बलखाती सी रात भी,
श्वेत चांदनी की किरणों से,मुंह मोड इतराती है।
एक बार जी भर के,देखने दो चाँद को,,
इसके आने से धरती भी,रोशन हो जाती है।।

सुन्दरता का प्रतीक चंद्रमा,नारी का उपमान बने,
तो घन की यह घनघोर घटाएं,लज्जित हो जाती है। 
प्रेम के सागर में यह चंदा,डुबकी जब लगाता है,,
तो लहरें भँवर का रूप लेकर,खुद ही भरमाती है।। 

चंद्रमा की सोलह कलाएं,जीवन का आधार है, 
इसके दर्शन को पलकें मेरी,पल पल में हर्षाती है। 
एक बार जी भर के,देखने दो चाँद को,,
इसके आने से धरती भी,रोशन हो जाती है।।

©Satish Kumar Meena

देखने दो चाँद 🌙 को

171 View

#fullmoon  फूलों सा खूबसूरत चेहरा हैं आपका,
हर दिल दिवाना है आपका,
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप,
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका…❤️😍

©jo_dil_kahe

#fullmoon

207 View

कब तक सूरज की रौशनी से चमकते रहोगे चांद ?!! कभी तो खुद सूरज बनो और सितारों को रोशनी दो..।। ©Gyansagar Chaudhari

#Motivational #Inspiration #motivate #fullmoon #Moon  कब तक सूरज की रौशनी से
 चमकते रहोगे चांद ?!!
कभी तो खुद सूरज बनो 
और सितारों को रोशनी दो..।।

©Gyansagar Chaudhari

चांद से पूछना बेबफ़ाई का दुःख। जो महबूब कहते थे कभी... वही अपने बच्चों से मामा कहलवाते है।।😝 ©Rimpi chaube

#रातकाअफ़साना #Quotes  चांद से पूछना बेबफ़ाई का दुःख।
जो महबूब कहते थे कभी...
वही अपने बच्चों से मामा कहलवाते है।।😝

©Rimpi chaube

#रातकाअफ़साना 🌝🌛 चांद से पूछना बेबफ़ाई का दुःख। जो महबूब कहते थे कभी... वही अपने बच्चों से मामा कहलवाते है।।😝

14 Love

#कविता #fullmoon  agar chaand bol pata.
toh, na jaane kitny dilon ki daastan sunata.

©अंkita

chand🩷 #fullmoon #Nojoto

162 View

Trending Topic