#Kūsh_Mēhrã

#Kūsh_Mēhrã

जब से मेरे ख्वाबों में तू आने लगी है.....! मैं उस दिन से जल्दी सोने लगा हूं ।

  • Latest
  • Popular
  • Video

जब कमियों से रूबरू हुए हम हमारी बैठ कर अकेले पश्च्ता रहे थे... कहीं न कहीं... बेवजह हद से ज्यादा विचार करना मुझे जला रहे थे...! ©#Kūsh_Mēhrã

 जब कमियों से रूबरू हुए हम हमारी 
बैठ कर अकेले पश्च्ता रहे थे...

कहीं न कहीं...  बेवजह हद से ज्यादा 
विचार करना 
मुझे जला रहे थे...!

©#Kūsh_Mēhrã

हद से ज्यादा विचार

13 Love

मैं कितना बुरा.... मैं कितना बुरा, मैं कितना अच्छा.. कितनी खामियां हैं मुझमें.. मैं झूठा भी हूं.. मगर मैं कितना सच्चा हूं...! अगर दुनियां की नज़रों से देखो.. तो लाखों बुराइयां होंगी मुझमें.. पर देखे जो मुझे मेरी मां... मैं सबसे अच्छा हूं...! ©#Kūsh_Mēhrã

 मैं कितना बुरा....




मैं कितना बुरा, मैं कितना अच्छा..
कितनी खामियां हैं मुझमें..
मैं झूठा भी हूं..
मगर मैं कितना सच्चा हूं...!
अगर दुनियां की नज़रों से देखो..
तो लाखों बुराइयां होंगी मुझमें..
पर देखे जो मुझे मेरी मां...
मैं सबसे अच्छा हूं...!

©#Kūsh_Mēhrã

meri maa

17 Love

#PhisaltaSamay  सोचा था लिखना छोड़ दूंगा एक दिन....
पर बातें.. जब चुभती हैं किसी की.. तो मुझसे रहा नहीं जाता...!
अपने जज़्बातों को कागज़ पर लिख कर ही बयां 
कर देता हूं मैं..
क्योंकि मसला एक ये भी..... किसी से अब
 कुछ कहा नहीं  जाता....!!

©#Kūsh_Mēhrã
#GuzartiZindagi  आपकी एक छोटी सी गलती

आपकी हज़ार अच्छाइयों पर भारी पड़ सकती है 
चाहे वो गलती अंजाने में ही क्यों न हो...


फिर लोग सिर्फ़ आपकी गलती देखेंगे......

                                               अच्छाई नहीं..!

©#Kūsh_Mēhrã

दास्तां मैं कब तक मेरे दिल में रखूं मेरी बातों को और कब तक झूठ बोलता रहूंगा इन रातों को । मैं बंद तो कर लेता हूं मेरी पलकों को पर सच बताऊं नींद नहीं है मेरी आंखों को ।। बहुत से राज दफ़न है मेरे सीने में.... अब तू ही बता मैं कैसे रखूं ख्याल मेरा मैं भी बयां करूं मेरे दिल की एक दास्तां किसी बहाने कोई पूछे तो हाल मेरा..….! ©#Kūsh_Mēhrã

#Alive  दास्तां

मैं कब तक मेरे दिल में रखूं मेरी बातों को 
और कब तक झूठ बोलता रहूंगा इन रातों को ।
मैं बंद तो कर लेता हूं मेरी पलकों को
पर सच बताऊं नींद नहीं है मेरी आंखों को ।।

बहुत से राज दफ़न है मेरे सीने में....
अब तू ही बता मैं कैसे रखूं ख्याल मेरा

मैं भी बयां करूं मेरे दिल की एक दास्तां
किसी बहाने कोई पूछे तो हाल मेरा..….!

©#Kūsh_Mēhrã

#Alive

14 Love

रोने की जिद्द करती हैं आंखें मेरी... पर होठ कहते हैं तू मुस्करा कर दिखा.. देख मेरी ज़िंदगी का पैमाना कितना अजीब है। मरने को दिल करता है कभी कभी.. पर जिम्मेवारी कहती है तू जी के दिखा... मैं तन्हा सा ज़िंदगी में... न कोई मेरा हबीब है।। जो देखता हूं ख़्वाब टूट जाते हैं मेरे मनाता हूं मैं अपनों को रूठ जाते हैं मेरे मैं आज बातें कर रहा था मेरे दिल से... उसने भी मुस्करा कर कहा... Kush तू कितना बदनसीब है।। बस यूं ही अल्फ़ाज़ लिख दिए मैंने.... छत पर बैठा था अकेला आज मैं.... तन्हा सा आज मैं...! ©#Kūsh_Mēhrã

 रोने की जिद्द करती हैं आंखें मेरी...
पर होठ कहते हैं तू  मुस्करा कर दिखा..
देख मेरी ज़िंदगी का पैमाना कितना अजीब है।
मरने को दिल करता है कभी कभी..
पर  जिम्मेवारी कहती है तू जी के दिखा...
मैं तन्हा सा ज़िंदगी में... न कोई मेरा हबीब है।।
जो देखता हूं ख़्वाब टूट जाते हैं मेरे 
मनाता हूं मैं अपनों को रूठ जाते हैं मेरे
मैं आज बातें कर रहा था मेरे दिल से...
उसने भी मुस्करा कर कहा... Kush  तू कितना बदनसीब है।।

बस यूं ही अल्फ़ाज़ लिख दिए मैंने....
              छत पर बैठा था अकेला आज मैं....
                                        तन्हा सा आज मैं...!

©#Kūsh_Mēhrã

बदनसीब

12 Love

Trending Topic