Navneet Rai

Navneet Rai

मुझे भी नहीं पता ये कविताएं और शब्द मेरे इस अशांत मन में कहा से आती है।😶 शायद कोई चमत्कार हो?

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White मोहब्बत तो आज भी तुमसे है बस कहने से डरता हूं कभी फुर्सत में साथ बैठो मेरे दिल की सारी बाते कहता हूं। कहूंगा वो कहानी भी कि कैसे तुम से इश्क हुआ। दोहराऊंगा वो राते भी जो यादो में तुम्हारी गुज़री है। बैठ के तुम्हारे संग कुछ पल को शायद इस दिल को कुछ सुकून मिले शायद एक अरसे से उड़ी हुई मेरी रातों की वो नींद मिले। ©Navneet Rai

#GoodMorning #loveshayari #navneetrai #lovepoem  White मोहब्बत तो आज भी तुमसे है
बस कहने से डरता हूं 
कभी फुर्सत में साथ बैठो 
मेरे दिल की सारी बाते कहता हूं।
कहूंगा वो कहानी भी
कि कैसे तुम से इश्क हुआ।
दोहराऊंगा वो राते भी
जो यादो में तुम्हारी गुज़री है।
बैठ के तुम्हारे संग कुछ पल को
शायद इस दिल को कुछ सुकून मिले
शायद एक अरसे से उड़ी हुई 
मेरी रातों की वो नींद मिले।

©Navneet Rai

Unsplash कमरे में एक हवा का झोंका दाख़िल हुआ मेज पर पड़ी हुई सदियो से धूल खा रही डायरी के पन्ने पलट दिए कमरे में एक भीनी जानी पहचानी सी खुशबू सी फ़ैल गई शायद उन पीले हो चुके पन्नो की थी डायरी में किसी का दिया हुआ सूख चुका गुलाब पड़ा था, जिसने अपने हिस्से की स्याही सोक ली थी कुछ खत थे जाने किसके नाम ना तो नाम लिखा था ना ही पता शायद लिखने वाले ने कागज़ पर लिख के मन ही मन में इज़हार कर दिया था। ©Navneet Rai

#Book  Unsplash कमरे में एक हवा का झोंका 
दाख़िल हुआ 
मेज पर पड़ी हुई सदियो से 
धूल खा रही डायरी के पन्ने पलट दिए 
कमरे में एक भीनी जानी पहचानी सी 
खुशबू सी फ़ैल गई 
शायद उन पीले हो चुके पन्नो की थी 
डायरी में किसी का दिया हुआ 
सूख चुका गुलाब पड़ा था, 
जिसने अपने हिस्से की स्याही सोक ली थी
कुछ खत थे 
जाने किसके नाम
ना तो नाम लिखा था
ना ही पता
शायद लिखने वाले ने
कागज़ पर लिख के
 मन ही मन में इज़हार कर दिया था।

©Navneet Rai

#Book

12 Love

#navneetrai #Shayar #share #Like #SAD  कैसे बयां करूं उस मंजर को 
आखरी बार गले लगकर जब तुमने अलविदा कहा था 
तुम्हारी हर बात मेरे हृदय में यू लगी 
मैं वही टूट के बिखर गया था।
शून्य सा बस तुम्हें खुद से दूर जाता देखता रह गया था

©Navneet Rai
#विचार #tipoftheday #Motivation #navneetrai #Happiness #Video
#jhandewalanmandir #nojotoenglish #समाज #nojotohindi #navneetrai #HolyPlaces
Trending Topic