मोहब्बत तो आज भी तुमसे है
बस कहने से डरता हूं
कभी फुर्सत में साथ बैठो मेरे
दिल की सारी बाते कहता हूं।
कहूंगा वो कहानी भी कि
कैसे तुम से इश्क हुआ।
दोहराऊंगा वो राते भी जो
यादो में तुम्हारी गुज़री है।
बैठ के तुम्हारे संग कुछ पल को शायद
इस दिल को कुछ सुकून मिले शायद
एक अरसे से उड़ी हुई मेरी रातों की वो नींद मिले।
©Navneet Rai
#Love #romance #poem #kavita #mohabbat #Like