megha

megha

  • Latest
  • Popular
  • Video

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दुनियां देखती है रंग चेहरे का , देह का और रंग देखकर चुनती है अपनी पसंद। देह का रंग गोरा होना चाहिए मुमकिन हो तो दुधिया हो जाए पर सांवला रंग नज़र नहीं चढ़ता दुनियां के । सांवले कृष्ण को पूजती दुनियां में सांवली गोपियों की पूछ नहीं। रंग देखती इस दुनियां में तुम मत ढूंढना अपना अंधेरा और खो न देना अपनी हँसी । तुम रहना बेफिक्र, मुस्कुराना खुलकर और कहना कि रंग साफ़ होने से दिल साफ़ नहीं होते । मैं नहीं जानती कि दुनियां कभी अपना सकेगी या नहीं सांवला रंग मैं नहीं जानती कृष्ण कैसे देते है आशीष ऐसे रंग - भेदियों को पर इतना जानती हूं मैं कि प्रेम रंग नहीं देखता है। देखता है तो केवल तुममें एक सुंदर स्त्री....✍️ ©megha

#SunSet  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दुनियां देखती है रंग
चेहरे का , देह का
और रंग देखकर चुनती है अपनी पसंद।

देह का रंग गोरा होना चाहिए
मुमकिन हो तो दुधिया हो जाए
पर सांवला रंग नज़र नहीं चढ़ता दुनियां के ।
सांवले कृष्ण को पूजती दुनियां में
सांवली गोपियों की पूछ नहीं।

रंग देखती इस दुनियां में
तुम मत ढूंढना अपना अंधेरा और
खो न देना अपनी हँसी ।
तुम रहना बेफिक्र, मुस्कुराना खुलकर 
और कहना कि रंग साफ़ होने से 
दिल साफ़ नहीं होते ।

मैं नहीं जानती कि दुनियां कभी
अपना सकेगी या नहीं सांवला रंग
मैं नहीं जानती कृष्ण कैसे देते है आशीष 
ऐसे रंग - भेदियों को
पर इतना जानती हूं मैं कि
प्रेम रंग नहीं देखता है।
देखता है तो केवल तुममें 
एक सुंदर स्त्री....✍️

©megha

#SunSet shayari on love

7 Love

गुजरते हुए साल से कुछ यूं अलविदा लेना, ना रखना कोई गिला - शिकवा गमों को दिल से मिटा देना , रखना याद सबक सारे ....... पर दर्द अपने भुला देना , आने वाले कल को ........ खुशियों से सजा लेना !! ©megha

#yellowflower  गुजरते हुए साल से 
कुछ यूं अलविदा लेना,
ना रखना कोई गिला - शिकवा 
गमों को दिल से मिटा देना ,
रखना याद सबक सारे .......
पर दर्द अपने भुला देना ,
आने वाले कल को ........
खुशियों से सजा लेना !!

©megha

#yellowflower shayari on life

16 Love

हवाएं हो गई है सर्द, आओ धूप में कुछ पल बीता ले । कहे कुछ अपने मन की , रिश्तों में जमीं बर्फ़ पिघला ले। चटक से तोड़े मूंगफली, कुछ दाने खा ले। अवसाद भरे जीवन की दौड़ धूप में, थक गए हो , कुछ देर सुस्ता ले । बातों के तिल का ताड़ नहीं , तिल में थोड़ा , गुड़ मिला ले । खाएं गजक , वाणी में थोड़ा मिठास बना ले। व्यवहार के चादर में थोड़ा ,अहम की सीलन है , दबी रजाई में, थोड़ा ईर्ष्या की दुर्गन्ध है , इन्हें खोले और , जरा धूप लगा ले। हवाएं हो गई है सर्द, आओ धूप में कुछ पल बीता ले .......🥶।। ©megha

#coldwinter  हवाएं हो गई है सर्द,
आओ धूप में कुछ पल बीता ले ।

कहे कुछ अपने मन की ,
रिश्तों में जमीं बर्फ़ पिघला ले।

चटक से तोड़े मूंगफली,
कुछ दाने खा ले।

अवसाद भरे जीवन की दौड़ धूप में,
 थक गए हो , कुछ देर सुस्ता ले ।

बातों के तिल का ताड़ नहीं ,
तिल में थोड़ा , गुड़ मिला ले ।

खाएं गजक ,
वाणी में थोड़ा मिठास बना ले।

व्यवहार के चादर में  थोड़ा ,अहम की सीलन है ,
दबी रजाई में, थोड़ा ईर्ष्या की दुर्गन्ध है ,
इन्हें खोले और , जरा धूप लगा ले।

हवाएं हो गई है सर्द,
आओ धूप में कुछ पल बीता ले .......🥶।।

©megha

#coldwinter shayari sad zindagi sad shayari

9 Love

सुनो ।। मैने एक सफ़ेद कागज़ सी यकीन की नांव पर , लिख कर एक नज़्म तुम्हें समंदर से गहरा, इश्क़ भेजा है ..... तुम बहकर इश्क़ में, मेरी नांव डूबने से बचाना ....💗 ©megha

 सुनो ।।

मैने एक सफ़ेद कागज़ सी
यकीन की नांव पर ,

लिख कर एक नज़्म
तुम्हें समंदर से गहरा,
इश्क़ भेजा है .....

तुम बहकर इश्क़ में,
मेरी नांव डूबने से बचाना ....💗

©megha

love status

12 Love

White वैसे इंसान के एहसासों का कोई भरोसा ही नहीं रहता, कभी ख़ुशी में झूमने का मन , कभी पल भर में किसी छोटी सी बात पर , इतनी व्याकुलता भर जाती है मन में, जैसे समुद्र में कोई बवंडर उठता है , कभी इतना अशांत की , चलो सब कुछ छोड़ छाड़ के दुनिया से अलग थलग, किसी शांत एकांत जगह पर चले जाने का मन , कभी बचपना सा हावी छोटी छोटी बातों पर , लड़ने झगड़ने को आतुर सा , कभी बस चुप चाप खोया खोया सा , जैसे आस पास सब भुला बैठे हो, या शून्य हो गया है दिमाग , पर जो भी हो मन इंसान के बस में नहीं रहता , जो उसकी मर्ज़ी हो वहीं करवाता है इंसान से !! ©megha

#love_shayari  White  वैसे इंसान के एहसासों का कोई भरोसा ही नहीं रहता,
कभी ख़ुशी में झूमने का मन ,
कभी पल भर में किसी छोटी सी बात पर ,
इतनी व्याकुलता भर जाती है मन में,
जैसे समुद्र में कोई बवंडर उठता है ,
कभी इतना अशांत की ,
चलो सब कुछ छोड़ छाड़ के दुनिया से अलग थलग,
किसी शांत एकांत जगह पर चले जाने का मन ,
कभी बचपना सा हावी छोटी छोटी बातों पर ,
लड़ने झगड़ने को आतुर सा ,
कभी बस चुप चाप खोया खोया सा ,
जैसे आस पास सब भुला बैठे हो,
या शून्य हो गया है दिमाग ,
पर जो भी हो मन इंसान के बस में नहीं रहता ,
जो उसकी मर्ज़ी हो वहीं करवाता है इंसान से !!

©megha

#love_shayari shayari on life

11 Love

Girl quotes in Hindi मैं सब कुछ ढूंढ लेती हूँ.... रुमाल, घड़ी, मोजे, किताबें, पिन, सुई..... खोई हुई बालियां.... इधर उधर रखी हुई चाबियां.... सब कुछ .... हर एक चीज , जो घर में किसी को नहीं मिली मैंने ढूंढ ली। पर मैं ढूंढ़ नहीं पा रही हूं खुद को ..... कि मैं मिल जाऊ किसी रोज अपने घर के किसी कोने में और कहु अपने आप से देखो !! अब मिल गई हो तुम अब खोना मत ।। ©megha

#SAD  Girl quotes in Hindi मैं सब कुछ ढूंढ लेती हूँ....
रुमाल, घड़ी, मोजे, किताबें,
पिन, सुई.....
खोई हुई बालियां....
इधर उधर रखी हुई चाबियां....
सब कुछ ....

हर एक चीज ,
जो घर में किसी को नहीं मिली
मैंने ढूंढ ली।

पर मैं ढूंढ़ नहीं पा रही हूं 
खुद को .....
कि मैं मिल जाऊ किसी रोज
अपने घर के किसी कोने में 
और कहु अपने आप से
देखो !!  अब मिल गई हो तुम 
अब खोना मत ।।

©megha

sad shayari

9 Love

Trending Topic