Sign in
megha

megha

  • Latest
  • Popular
  • Video

White मैं वहीं हूं मैं आज भी वहीं हूं , जहां मुझे ख़ुद को ख़ुद ही समझाना पड़ रहा है। कभी चुप रहकर तो कभी ख़ुद से ही खुशफुसाकर, किसी शांत सी जगह का इंतजार कर, मुझे उसकी शांति में ख़ुद को गुनगुनाना पड़ रहा है और कितना ? आखिर कब तक ? ए सिखलाने वाले! तू सिखलाता रहेगा, बैठी हु किनारे पर देखने को खुद का ही तमाशा वो बात कुछ ऐसी है कि "अब तो ये सब्र का बांध भी टूट रहा है" । मैं तैयार हु फिर तेरे दूसरे इम्तहान के लिए, खुद को समेटकर फिर उस धागे में जो बिखरा है मेरा , मेरी ही माला से इसका भी अब यही कहना है कि - "धागा भी अब कुछ कमज़ोर सा लग रहा है"।। मैं आज भी वहीं हु, जहां मुझे ख़ुद ही ख़ुद को। समझाना पड़ रहा है हा अफ़सोस की मैं आज भी वहीं हूं!! ©megha

#Thinking  White मैं वहीं हूं

मैं आज भी वहीं हूं ,
जहां मुझे ख़ुद को ख़ुद ही 
समझाना पड़ रहा है।
कभी चुप रहकर तो कभी ख़ुद से 
ही खुशफुसाकर,
किसी शांत सी जगह का इंतजार कर,
मुझे उसकी शांति में
ख़ुद को गुनगुनाना पड़ रहा है
और कितना ? आखिर कब तक ?

ए सिखलाने वाले! तू सिखलाता रहेगा,
बैठी हु किनारे पर देखने को खुद का ही 
तमाशा
वो बात कुछ ऐसी है कि
"अब तो ये सब्र का बांध भी टूट रहा है" ।
मैं तैयार हु फिर तेरे दूसरे इम्तहान के 
लिए,
खुद को समेटकर फिर उस धागे में
जो बिखरा है मेरा , मेरी ही माला से
इसका भी अब यही कहना है कि -
"धागा भी अब कुछ कमज़ोर सा लग रहा है"।।
मैं आज भी वहीं हु,
जहां मुझे ख़ुद ही ख़ुद को।
समझाना पड़ रहा है
हा अफ़सोस की मैं आज भी वहीं हूं!!

©megha

#Thinking shayari in hindi

9 Love

White ये तुम्हारे रंग रूप, तुम्हारी कद काठी तुम्हारी कमियों को बताने में.... तुम्हें छोटा दिखाने में.... कितना गिर जाते है वो लोग नज़रों से बस हँसी आती है मन ही मन और तरस भी जिन्होंने आंखों का इस्तेमाल किया तो , इंसान के बस बाहरी आवरण को परखने में..... उतर न सके किसी के मन के अंदर. ख़ुद को perfect समझते log उनको पता भी है ?? वो पूर्ण होंगे तन से पर अधूरे है मन से कमज़ोर सोच के कमज़ोर लोग 😏 ©megha

#sad_qoute  White ये तुम्हारे रंग रूप, तुम्हारी कद काठी
तुम्हारी  कमियों को बताने में....
तुम्हें छोटा दिखाने में....
कितना गिर जाते है 
वो लोग नज़रों से

बस हँसी आती है 
मन ही मन
और तरस भी

जिन्होंने आंखों का इस्तेमाल किया तो ,
इंसान के बस बाहरी आवरण को
परखने में.....

उतर न सके किसी के मन के अंदर.

ख़ुद को perfect समझते log

उनको पता भी है ??
वो पूर्ण होंगे तन से
पर अधूरे है मन से
कमज़ोर सोच के कमज़ोर लोग 😏

©megha

#sad_qoute shayari sad

7 Love

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दुनियां देखती है रंग चेहरे का , देह का और रंग देखकर चुनती है अपनी पसंद। देह का रंग गोरा होना चाहिए मुमकिन हो तो दुधिया हो जाए पर सांवला रंग नज़र नहीं चढ़ता दुनियां के । सांवले कृष्ण को पूजती दुनियां में सांवली गोपियों की पूछ नहीं। रंग देखती इस दुनियां में तुम मत ढूंढना अपना अंधेरा और खो न देना अपनी हँसी । तुम रहना बेफिक्र, मुस्कुराना खुलकर और कहना कि रंग साफ़ होने से दिल साफ़ नहीं होते । मैं नहीं जानती कि दुनियां कभी अपना सकेगी या नहीं सांवला रंग मैं नहीं जानती कृष्ण कैसे देते है आशीष ऐसे रंग - भेदियों को पर इतना जानती हूं मैं कि प्रेम रंग नहीं देखता है। देखता है तो केवल तुममें एक सुंदर स्त्री....✍️ ©megha

#SunSet  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दुनियां देखती है रंग
चेहरे का , देह का
और रंग देखकर चुनती है अपनी पसंद।

देह का रंग गोरा होना चाहिए
मुमकिन हो तो दुधिया हो जाए
पर सांवला रंग नज़र नहीं चढ़ता दुनियां के ।
सांवले कृष्ण को पूजती दुनियां में
सांवली गोपियों की पूछ नहीं।

रंग देखती इस दुनियां में
तुम मत ढूंढना अपना अंधेरा और
खो न देना अपनी हँसी ।
तुम रहना बेफिक्र, मुस्कुराना खुलकर 
और कहना कि रंग साफ़ होने से 
दिल साफ़ नहीं होते ।

मैं नहीं जानती कि दुनियां कभी
अपना सकेगी या नहीं सांवला रंग
मैं नहीं जानती कृष्ण कैसे देते है आशीष 
ऐसे रंग - भेदियों को
पर इतना जानती हूं मैं कि
प्रेम रंग नहीं देखता है।
देखता है तो केवल तुममें 
एक सुंदर स्त्री....✍️

©megha

#SunSet shayari on love

7 Love

गुजरते हुए साल से कुछ यूं अलविदा लेना, ना रखना कोई गिला - शिकवा गमों को दिल से मिटा देना , रखना याद सबक सारे ....... पर दर्द अपने भुला देना , आने वाले कल को ........ खुशियों से सजा लेना !! ©megha

#yellowflower  गुजरते हुए साल से 
कुछ यूं अलविदा लेना,
ना रखना कोई गिला - शिकवा 
गमों को दिल से मिटा देना ,
रखना याद सबक सारे .......
पर दर्द अपने भुला देना ,
आने वाले कल को ........
खुशियों से सजा लेना !!

©megha

#yellowflower shayari on life

16 Love

हवाएं हो गई है सर्द, आओ धूप में कुछ पल बीता ले । कहे कुछ अपने मन की , रिश्तों में जमीं बर्फ़ पिघला ले। चटक से तोड़े मूंगफली, कुछ दाने खा ले। अवसाद भरे जीवन की दौड़ धूप में, थक गए हो , कुछ देर सुस्ता ले । बातों के तिल का ताड़ नहीं , तिल में थोड़ा , गुड़ मिला ले । खाएं गजक , वाणी में थोड़ा मिठास बना ले। व्यवहार के चादर में थोड़ा ,अहम की सीलन है , दबी रजाई में, थोड़ा ईर्ष्या की दुर्गन्ध है , इन्हें खोले और , जरा धूप लगा ले। हवाएं हो गई है सर्द, आओ धूप में कुछ पल बीता ले .......🥶।। ©megha

#coldwinter  हवाएं हो गई है सर्द,
आओ धूप में कुछ पल बीता ले ।

कहे कुछ अपने मन की ,
रिश्तों में जमीं बर्फ़ पिघला ले।

चटक से तोड़े मूंगफली,
कुछ दाने खा ले।

अवसाद भरे जीवन की दौड़ धूप में,
 थक गए हो , कुछ देर सुस्ता ले ।

बातों के तिल का ताड़ नहीं ,
तिल में थोड़ा , गुड़ मिला ले ।

खाएं गजक ,
वाणी में थोड़ा मिठास बना ले।

व्यवहार के चादर में  थोड़ा ,अहम की सीलन है ,
दबी रजाई में, थोड़ा ईर्ष्या की दुर्गन्ध है ,
इन्हें खोले और , जरा धूप लगा ले।

हवाएं हो गई है सर्द,
आओ धूप में कुछ पल बीता ले .......🥶।।

©megha

#coldwinter shayari sad zindagi sad shayari

9 Love

मैं एक कविता...... जो मिलना हो मुझसे तो ना ढूंढना मुझे कभी शब्दों में मैं मिलूंगी तुम्हे शब्दों के अंतराल में, सुनना चाहो जो कभी मुझे तो सुनना मेरी ख़ामोशी को मैं बोलती हूं अक्सर दो पंक्तियों के बीच के मौन में मैं कविता....... मैं सिर्फ शब्द, पंक्ति या छंद नहीं मैं उनसे बहता एक एहसास हूं समझना चाहो जो कभी मुझे तो समझना मेरे पूर्ण और अर्ध विराम को मैं अक्सर इन्हीं विरामों के बीच ठहरती हूं मैं एक कविता ......... मुझे देखना हो जो कभी तो पढ़ कर मुझे बंद कर लेना आंखें मैं अक्सर बंद पलकों में ही कैद रहती हूं...... ©megha

 मैं एक कविता......
जो मिलना हो मुझसे तो 
ना ढूंढना मुझे कभी शब्दों में
मैं मिलूंगी तुम्हे शब्दों के अंतराल में,
सुनना चाहो जो कभी मुझे
तो सुनना मेरी ख़ामोशी को
मैं बोलती हूं अक्सर
दो पंक्तियों के बीच के मौन में
मैं कविता.......
मैं सिर्फ शब्द, पंक्ति या छंद नहीं
मैं उनसे बहता एक एहसास हूं
समझना चाहो जो कभी मुझे
तो समझना मेरे पूर्ण और अर्ध विराम को
मैं अक्सर इन्हीं विरामों के बीच ठहरती हूं
मैं एक कविता .........
मुझे देखना हो जो कभी
तो पढ़ कर मुझे बंद कर लेना आंखें
मैं अक्सर बंद पलकों में ही कैद रहती हूं......

©megha

love status

13 Love

Trending Topic