Krishna

Krishna

न कोई जादूगरी है न कोई बाजीगरी है लिख देता हूं दिल के जज्बात लफ्जों में यही तो मेरे कलम की कारीगरी है Hindi Poetry Writer Wish me on 🎂🎂🥳: 22th Feb #Poetry Writer🚗 #performer💃 #musiclover🎶 For events & collaboration ⬇️

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White एक तुम ही तो हो जो मेरे मन के साथी हो तन्हाई में अकसर बस तुम याद आती हो। मुझे खुशियों के आने-जाने का कोई गम नहीं होता, गमगीन मेरी आंखों को तुम नम कर जाती हो। ©Krishna

#Sad_Status  White एक तुम ही तो हो जो मेरे मन के साथी हो
तन्हाई में अकसर बस तुम याद आती हो।
मुझे खुशियों के आने-जाने का कोई गम नहीं होता,
गमगीन मेरी आंखों को तुम नम कर जाती हो।

©Krishna

#Sad_Status

17 Love

White कसूर इन आंखों का है जो बड़े ख्वाब सजा बैठे, खुद को तराशने चले थे, खुद ही को हम जला बैठे। ठाना है कि जितना गंवाया है, उससे ज्यादा हासिल करूंगा, जिद है अब ऐसी, के हर मुश्किल को झुका बैठे। हौसले को बनाए रखूंगा, जख्मों को सहलाऊंगा, मंजिल मिलेगी एक दिन मैं दुनिया को दिखलाऊंगा दिखा दूंगा दुनिया को मेरे कोई सपने झूठे नहीं थे एक दिन अपने मुकाम पे परचम लहराऊंगा ©Krishna

#good_night  White कसूर इन आंखों का है जो बड़े ख्वाब सजा बैठे,
खुद को तराशने चले थे, खुद ही को हम जला बैठे।
ठाना है कि जितना गंवाया है, उससे ज्यादा हासिल करूंगा,
जिद है अब ऐसी, के हर मुश्किल को झुका बैठे।

हौसले को बनाए रखूंगा, जख्मों को सहलाऊंगा,
मंजिल मिलेगी एक दिन मैं दुनिया को दिखलाऊंगा 
दिखा दूंगा दुनिया को मेरे कोई सपने झूठे नहीं थे
एक दिन अपने मुकाम पे परचम लहराऊंगा

©Krishna

#good_night

14 Love

White नींद अब आंखों में नहीं आती है, हर रात यादों की आग जगाती है। दिल में दर्द है या कोई खलिश बाकी, हर सांस बस एक आह लगाती है। चाहत के वो लम्हे जो बिखर गए, सपनों में आकर फिर से सताती है। जो कहते थे साथ न छोड़ेंगे कभी, उनकी जुदाई बहुत रुलाती है। चमकते सितारे भी अब बुझ से गए, रात की तन्हाई दिल को डराती है। काश फिर लौट आए वो हसीन पल, जहां जिंदगी खुशियों को बुलाती है। ©Krishna

#love_shayari  White नींद अब आंखों में नहीं आती है,
हर रात यादों की आग जगाती है।
दिल में दर्द है या कोई खलिश बाकी,
हर सांस बस एक आह लगाती है।

चाहत के वो लम्हे जो बिखर गए,
सपनों में आकर फिर से सताती है।
जो कहते थे साथ न छोड़ेंगे कभी,
उनकी जुदाई बहुत रुलाती है।

चमकते सितारे भी अब बुझ से गए,
रात की तन्हाई दिल को डराती है।
काश फिर लौट आए वो हसीन पल,
जहां जिंदगी खुशियों को बुलाती है।

©Krishna

#love_shayari

16 Love

White गुनाह करके इकरार करना आसान नहीं होता गैरों की तोहमतें सर लेना आसान नहीं होता और शिकायतें तो उनको हमसे हजारों रहेंगी ता उम्र मुहब्बत में खुद को जला लेना आसान नही होता कहने को सब साथ हैं, पर दिल में खामोशी है, आँखों के हर आंसू को छुपा लेना आसान नहीं होता। लाखों से ज़्यादा है उसकी ख्वाहिश का असर, दिल को फिर किसी और से लगा लेना आसान नहीं होता। ©Krishna

#good_night  White गुनाह करके इकरार करना आसान नहीं होता 
गैरों की तोहमतें सर लेना आसान नहीं होता 
और शिकायतें तो उनको हमसे हजारों रहेंगी ता उम्र 
मुहब्बत में खुद को जला लेना आसान नही होता 

कहने को सब साथ हैं, पर दिल में खामोशी है,
आँखों के हर आंसू को छुपा लेना आसान नहीं होता।
लाखों से ज़्यादा है उसकी ख्वाहिश का असर,
दिल को फिर किसी और से लगा लेना आसान नहीं होता।

©Krishna

#good_night

19 Love

White समंदर हूँ मुझमें मचलती दरिया सा समा जाओ, उतर जाओ गहराई में मेरे, खुद को बहा जाओ। हर लहर की तरह तुम भी मुझसे लिपट जाओ, मैं साहिल सा सुकून दूंगा, तुम मेरी बाहों में जाओ। ©Krishna

#sad_quotes  White समंदर हूँ मुझमें मचलती दरिया सा समा जाओ,
उतर जाओ गहराई में मेरे, खुद को बहा जाओ।
हर लहर की तरह तुम भी मुझसे लिपट जाओ,
मैं साहिल सा सुकून दूंगा, तुम मेरी बाहों में जाओ।

©Krishna

#sad_quotes

11 Love

White काम करय मा छाती फाटय, तलवा चटाय मा बड़ा मजा बा जाय-जाय के चुगली करिहा, गडहा खोदय मा बड़ा मजा बा। लाख कहानी गढ़ गढ़ भईया सच्चाई पर झूठ लदा बा पीठ के पीछे काटय सबका, मक्कारी कर ईहय अदा बा। अइसन लोगन से राम बचावएं दुनिया मक्कारन से भरा बा, तलवा चाटत कुर्सी मिल गय, दुनियादारी के यही रजा बा। बस इहे चलन बन गइल बा, ओके देख के ई सब कहत बा, सच के नजरअंदाज करिके, झूठ में देखत बड़ा मजा बा। ©Krishna

#Sad_Status  White काम करय मा छाती फाटय, तलवा चटाय मा बड़ा मजा बा
जाय-जाय के चुगली करिहा, गडहा खोदय मा बड़ा मजा बा।

लाख कहानी गढ़ गढ़ भईया सच्चाई पर झूठ लदा बा 
पीठ के पीछे काटय सबका, मक्कारी कर ईहय अदा बा।

अइसन लोगन से राम बचावएं दुनिया मक्कारन से भरा बा,
तलवा चाटत कुर्सी मिल गय, दुनियादारी के यही रजा बा।

बस इहे चलन बन गइल बा, ओके देख के ई सब कहत बा,
सच के नजरअंदाज करिके, झूठ में देखत बड़ा मजा बा।

©Krishna

#Sad_Status

15 Love

Trending Topic