White नींद अब आंखों में नहीं आती है,
हर रात यादों की आग जगाती है।
दिल में दर्द है या कोई खलिश बाकी,
हर सांस बस एक आह लगाती है।
चाहत के वो लम्हे जो बिखर गए,
सपनों में आकर फिर से सताती है।
जो कहते थे साथ न छोड़ेंगे कभी,
उनकी जुदाई बहुत रुलाती है।
चमकते सितारे भी अब बुझ से गए,
रात की तन्हाई दिल को डराती है।
काश फिर लौट आए वो हसीन पल,
जहां जिंदगी खुशियों को बुलाती है।
©Krishna
#love_shayari