White गुनाह करके इकरार करना आसान नहीं होता
गैरों की तोहमतें सर लेना आसान नहीं होता
और शिकायतें तो उनको हमसे हजारों रहेंगी ता उम्र
मुहब्बत में खुद को जला लेना आसान नही होता
कहने को सब साथ हैं, पर दिल में खामोशी है,
आँखों के हर आंसू को छुपा लेना आसान नहीं होता।
लाखों से ज़्यादा है उसकी ख्वाहिश का असर,
दिल को फिर किसी और से लगा लेना आसान नहीं होता।
©Krishna
#good_night