White कसूर इन आंखों का है जो बड़े ख्वाब सजा बैठे,
खुद को तराशने चले थे, खुद ही को हम जला बैठे।
ठाना है कि जितना गंवाया है, उससे ज्यादा हासिल करूंगा,
जिद है अब ऐसी, के हर मुश्किल को झुका बैठे।
हौसले को बनाए रखूंगा, जख्मों को सहलाऊंगा,
मंजिल मिलेगी एक दिन मैं दुनिया को दिखलाऊंगा
दिखा दूंगा दुनिया को मेरे कोई सपने झूठे नहीं थे
एक दिन अपने मुकाम पे परचम लहराऊंगा
©Krishna
#good_night