मुस्कुराहट जो तुम्हारी चहरे से बाहर जा रही है,
लगता है काफी दिनों बाद मिले हो उनसे ।
जो तुम्हारे चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा,
लगता है काफी समय बाद हाथ थामा है उनका।
जो आरही है चमक चेहरे पर तुम्हारे ,
लगता है काफी दिनों बाद पास बैठे हो उनसे ।
जो ये बदलाव आरहे है तुममें,
लगता है बेइंतिहा महोबत है उनसे।
©Akash
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here