मुस्कुराहट जो तुम्हारी चहरे से बाहर जा रही है, लग | हिंदी Shayari

"मुस्कुराहट जो तुम्हारी चहरे से बाहर जा रही है, लगता है काफी दिनों बाद मिले हो उनसे । जो तुम्हारे चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लगता है काफी समय बाद हाथ थामा है उनका। जो आरही है चमक चेहरे पर तुम्हारे , लगता है काफी दिनों बाद पास बैठे हो उनसे । जो ये बदलाव आरहे है तुममें, लगता है बेइंतिहा महोबत है उनसे। ©Akash"

 मुस्कुराहट जो तुम्हारी चहरे से बाहर जा रही है, 
लगता है काफी दिनों बाद मिले हो उनसे ।

जो तुम्हारे चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा,
लगता है काफी समय बाद हाथ थामा है उनका।

जो आरही है चमक चेहरे पर तुम्हारे ,
लगता है काफी दिनों बाद पास बैठे हो उनसे ।

जो ये बदलाव आरहे है तुममें,
लगता है बेइंतिहा महोबत है उनसे।

©Akash

मुस्कुराहट जो तुम्हारी चहरे से बाहर जा रही है, लगता है काफी दिनों बाद मिले हो उनसे । जो तुम्हारे चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लगता है काफी समय बाद हाथ थामा है उनका। जो आरही है चमक चेहरे पर तुम्हारे , लगता है काफी दिनों बाद पास बैठे हो उनसे । जो ये बदलाव आरहे है तुममें, लगता है बेइंतिहा महोबत है उनसे। ©Akash

#MusicLove

People who shared love close

More like this

Trending Topic