mythical_.muse

mythical_.muse

insta dr_anurag_08

  • Latest
  • Popular
  • Video

अभी बाकी है बीती जो तूफानी रात है, उस से जो बिखर कर तितर बितर हुआ, उस तिनके के घर को ज़मीन से उठाना !! अभी बाकी है!!! क्या हुआ ए मुसाफिर अगर लंबी लग रही है तुझे ये गम की शाम, खुशियों से भरी रात, अभी बाकी है!!! क्या हुआ अगर तुम एक ना हो पाए उन दो दिलों में प्यार,, अभी बाकी है!!! हां माना, मन मुताबिक ना भरे गए हों, कुछ शुरुवाती पन्ने जिंदगी के तेरे लेकिन जिंदगी नामक किताब में कुछ पन्ने, अभी बाकी हैं!!! ये उतार चढ़ाव तो आते रहेगें इस रास्ते में लेकिन तेरी चलती गाड़ी का रुकना, अभी बाकी है बीत गए हैं कुछ लम्हात लेकिन कुछ हसीन पल अभी बाकी है!!! ©Anurag Thakur

#sadquotes  अभी बाकी है

बीती जो तूफानी रात है,
उस से जो बिखर कर तितर बितर हुआ,
उस तिनके के घर को 
ज़मीन से उठाना !!
अभी बाकी है!!!
क्या हुआ ए मुसाफिर 
अगर लंबी लग रही है तुझे ये गम की शाम,
खुशियों से भरी रात, 
अभी बाकी है!!!
क्या हुआ अगर 
तुम एक ना हो पाए 
उन दो दिलों में प्यार,, 
अभी बाकी है!!! 
हां माना, 
मन मुताबिक ना भरे गए हों,
कुछ शुरुवाती पन्ने जिंदगी के तेरे 
लेकिन जिंदगी नामक किताब में कुछ पन्ने,
अभी बाकी हैं!!!
ये उतार चढ़ाव 
तो आते रहेगें इस रास्ते में 
लेकिन तेरी चलती गाड़ी का रुकना,
अभी बाकी है
बीत गए हैं कुछ लम्हात
लेकिन कुछ हसीन पल
अभी बाकी है!!!

©Anurag Thakur

#sadquotes

18 Love

आज यूं मिले हैं उनसे जिनसे मिले हुए, हुआ एक जमाना था मन में थे सवाल उनके तो मैंने भी जवाबों का पिटारा कंधे पर टांगा था पर जब मुलाकात हुई उनसे तो एहसास हुआ कि ये सवाल जवाब तो सिर्फ अनकही कहानियों को बयान करने का बहाना था शायद समय की मोहलत में जो साथ जुड़ गया वो हसीन यादगार पलों का अफसाना था आज यूं मिले हैं उनसे जिनसे मिले हुए, हुआ एक जमाना था।।।। ©Anurag Thakur

#Light  आज यूं मिले हैं उनसे
जिनसे मिले हुए, हुआ एक जमाना था
मन में थे सवाल उनके
तो मैंने भी 
जवाबों का पिटारा कंधे पर टांगा था
पर जब मुलाकात हुई उनसे
तो एहसास हुआ 
कि ये सवाल जवाब तो सिर्फ 
अनकही कहानियों को बयान करने का बहाना था 
शायद समय की मोहलत में 
जो साथ जुड़ गया 
वो हसीन यादगार पलों का अफसाना था 
आज यूं मिले हैं उनसे 
जिनसे मिले हुए, हुआ एक जमाना था।।।।

©Anurag Thakur

#Light

12 Love

अब अगर हालात बयां करने पड़ जाए मुझे अपनी तो शायद ये मेरे हालातों की तौहीन होगी। अरे तुझे तो सब मालूम था ना ,अगर तुझे हालात जानने की जरूरत पड़ जाए तो ये मेरी शिद्दत पर उठने वाले सवालों की शुरुवात होगी।। ©Anurag Thakur

#walkalone  अब अगर हालात बयां करने पड़ जाए मुझे अपनी 
तो शायद ये मेरे हालातों की तौहीन होगी।
अरे तुझे तो सब मालूम था ना ,अगर तुझे हालात जानने की जरूरत पड़ जाए 
तो ये मेरी शिद्दत पर उठने वाले सवालों की शुरुवात होगी।।

©Anurag Thakur

#walkalone

11 Love

#sadquotes   Oh my valentine

Oh,oh my valentine 
Something got dropped
When I saw you for the first time
I searched for it ,found it to be the wierd jaw of mine.
Oh, oh my valentine 
Something forgot to beat 
When you smiled for the first time
I think it's little and crazy heart of mine.
Oh,oh my valentine
I think you forgot the candle light dinner to dine 
I ll be waiting for you at nine
Your name seems so hard to be written down the line  
Can I just call you mine
Oh,oh my valentine ❤️

©Anurag Thakur

#sadquotes

92 View

कुछ यूं टूट के बिखरे कांच की तरह की फिर जुड़ कर भी एक न हो पाए ©Anurag Thakur

#CityWinter  कुछ यूं टूट के बिखरे कांच की तरह 
की फिर जुड़ कर भी एक न हो पाए

©Anurag Thakur

#CityWinter

16 Love

वृद्ध को पीड़ा न भाए , प्रेमी को है वियोग सताए , घर की गृहणी कहत सभी से इस घर की खिटपट ना सुनी जाए, कर्मचारी को मालिक के आदेश ना भाए, बच्चा मां बाप की बातों से तंग हुई जाए, इस पीड़त से यह दर्द अब और न सहा जाए, कहत सब अंततः एक ही वाणी ए मौत आ गले लग जाएं ए मौत आ गले लग जाएं।। ©Anurag Thakur

#WinterSunset  वृद्ध को पीड़ा न भाए ,
प्रेमी को है वियोग सताए ,
घर की गृहणी कहत सभी से
इस घर की खिटपट ना सुनी जाए,
कर्मचारी को मालिक के आदेश ना भाए,
बच्चा मां बाप की बातों से तंग हुई जाए,
इस पीड़त से यह दर्द अब और न सहा जाए,
कहत सब अंततः एक ही वाणी
ए मौत आ गले लग जाएं
ए मौत आ गले लग जाएं।।

©Anurag Thakur

#WinterSunset

13 Love

Trending Topic