आज यूं मिले हैं उनसे
जिनसे मिले हुए, हुआ एक जमाना था
मन में थे सवाल उनके
तो मैंने भी
जवाबों का पिटारा कंधे पर टांगा था
पर जब मुलाकात हुई उनसे
तो एहसास हुआ
कि ये सवाल जवाब तो सिर्फ
अनकही कहानियों को बयान करने का बहाना था
शायद समय की मोहलत में
जो साथ जुड़ गया
वो हसीन यादगार पलों का अफसाना था
आज यूं मिले हैं उनसे
जिनसे मिले हुए, हुआ एक जमाना था।।।।
©Anurag Thakur
#Light