Dr Shaleni Saxcenna

Dr Shaleni Saxcenna

"मैं कुछ चुप चुप सी रहती मैं एक खामोश पहेली हूं, मुझको समझना है तो पढ लो मैं अपनी रचनाओं में रहती हूं।" aap YouTube channel Shalini geetika par meri rachnayain sun sakte hain.

https://www.youtube.com/channel/UCFN96oiT7JsrIAKEjUmZMwQ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता #तकदीर #dr  तकदीर
लूटा है तकदीर ने हमको हर एक कदम पे,
गम भी दिए हैं उसने हमको हजारो रंग के।

हर पल खिलाती रही हमको वो नये खेल, 
लुत्फ़ हमने भी उठाए जिंदगी से खेल खेल। 
वो जीत गई हमसे हर खेल में दगा देके,
लूटा है तकदीर ने हमको हर कदम पे।

उसने दिखाए सपने उसने ही तोड़ दिए हैं,
कर्मों का ताना-बाना बुन रंग ये भरे हैं।
कर्मों की दुहाई देके वो लूट गई हंस के,
लूटा है तकदीर ने हमको हर एक कदम पे।

बहती हवाएं हों तो आगे हम निकल जाएं, को
तूफ़ा हो कितना ज्यादा कश्ती बचा हम लाएं।
 तकदीर से भला हम कब तक जिएं यूं लड़के, 
लूटा है तकदीर ने  हमको हर एक कदम पे।
Dr. Shaline Sxcenna

©Dr Shaline Saxenaa

#तकदीर #dr. Shaline Sxcenna

167 View

#कविता #Mirror #Ainaa #dr  आईने की सूरत भी बदलने लगी है,
कि तस्वीरें भी धुंधली अब होने लगी हैं।
जब देखते हैं खुद को आईने में,
खुद का चेहरा ही ढूंढते आईने में,
आईने में अक्स कुछ दिखता तो है,
 पर वह पहले की सूरत भी खोने लगी है।
 कि तस्वीरें भी धुंधली अब होने लगी हैं।
जमाने की थापें पड़ी इतनी गहरी हैं, 
कि परतों में परतें जमती गई हैं,
छुपाते रहे हैं जो सबसे अब तक,
वह परत आईने में अब दिखने लगी है
तस्वीरें भी धुंधली अब होने लगी हैं।

©Dr Shaline Saxenaa

#Mirror #dr Shaline Sxcenna #Ainaa

143 View

#कविता #IFPStorytelling #dr  (मरने के बाद हर प्राणी सच्चा कैसे हो जाता है) वाह रे मानव

#IFPStorytelling #dr Shaline Saxenaa

300 View

अच्छी किताबें हमेशा अच्छी बातें ही सिखाती हैं, बुराइयां सिखाने का काम तो ये दुनिया कर देती है। ©Dr Shaline Saxenaa

#विचार #two  अच्छी किताबें हमेशा अच्छी बातें ही सिखाती हैं,
बुराइयां सिखाने का काम तो ये दुनिया कर देती है।

©Dr Shaline Saxenaa

#two line

5 Love

पापा की छैयां ना कोई है ना कोई होगा पापा जैसा न कोई साया बैठे रहते थे जिसकी छैयां अब कहां कोई ऐसी छाया कितने ही दिन बीत गए हैं वो छैयां जैसे न सोए हैं इधर उधर हैं भटक रहे सुकून कहीं न पाएं हैं काश लौट सकते फिर वो दिन चलती फिर वही उंगली थामे। पर चक्र ये उलटा नहीं चलेगा वो समय कभी न फिर आयेगा ले गए पापा जो अपने संग ही वो सारा प्यारा बचपन फिर न आयेगा हां आज भी है पास हमारे अनगिनत यादों का पिटारा बीत जाएंगे शेष ये दिन भी पुनर्जन्म फिर है सहारा। Dr Shaline Saxenaa ©Dr Shaline Saxenaa

#कविता #foryoupapa  पापा की छैयां
ना कोई है ना कोई होगा
पापा जैसा न कोई साया
बैठे रहते थे जिसकी छैयां
अब कहां कोई ऐसी छाया
कितने ही दिन बीत गए हैं
वो छैयां जैसे न सोए हैं
इधर उधर हैं भटक रहे
सुकून कहीं न पाएं हैं
काश लौट सकते फिर वो दिन
चलती फिर वही उंगली थामे।
पर चक्र ये उलटा नहीं चलेगा
वो समय कभी न फिर आयेगा
ले गए पापा जो अपने संग ही
वो सारा प्यारा बचपन फिर न आयेगा
हां आज भी है पास हमारे
अनगिनत यादों का पिटारा
बीत जाएंगे शेष ये दिन भी 
पुनर्जन्म फिर है सहारा।
Dr Shaline Saxenaa

©Dr Shaline Saxenaa

#foryoupapa

12 Love

जो लोग सिद्धांतवादी होते हैं विरोधी भी उनके ही होते हैं जिनका कोई सिद्धांत नहीं उनका कोई विरोधी भी नहीं होता क्योंकि वो तो मुंह देखी बात करते हैं और हां में हां मिलाते हैं। ©Dr Shaline Saxenaa

#विचार #एक  जो लोग सिद्धांतवादी होते हैं
विरोधी भी उनके ही होते हैं
जिनका कोई सिद्धांत नहीं 
उनका कोई विरोधी भी नहीं होता
क्योंकि
वो तो मुंह देखी बात करते हैं 
और हां में हां मिलाते हैं।

©Dr Shaline Saxenaa

#एक सत्य

11 Love

Trending Topic