तकदीर
लूटा है तकदीर ने हमको हर एक कदम पे,
गम भी दिए हैं उसने हमको हजारो रंग के।
हर पल खिलाती रही हमको वो नये खेल,
लुत्फ़ हमने भी उठाए जिंदगी से खेल खेल।
वो जीत गई हमसे हर खेल में दगा देके,
लूटा है तकदीर ने हमको हर कदम पे।
उसने दिखाए सपने उसने ही तोड़ दिए हैं,
कर्मों का ताना-बाना बुन रंग ये भरे हैं।
कर्मों की दुहाई देके वो लूट गई हंस के,
लूटा है तकदीर ने हमको हर एक कदम पे।
बहती हवाएं हों तो आगे हम निकल जाएं, को
तूफ़ा हो कितना ज्यादा कश्ती बचा हम लाएं।
तकदीर से भला हम कब तक जिएं यूं लड़के,
लूटा है तकदीर ने हमको हर एक कदम पे।
Dr. Shaline Sxcenna
©Dr Shaline Saxenaa
#तकदीर #dr. Shaline Sxcenna