VINOD DUBEY◆SYAHII◆◆سیاہی◆

VINOD DUBEY◆SYAHII◆◆سیاہی◆ Lives in Jaunpur, Uttar Pradesh, India

insta id @syahii96 @syahii135 विनोद दुबे "स्याही" लेखक , अध्यापक और पोएट्री टेलर 7619888719❣️ पेशे से गणित का अध्यापक हूं किंतु शब्दो का गणित मुझे आकर्षित करता है , लिखना आदत बन गई है , ना लिखूं तो बेचैनी होती है ,कलम नाराज हो जाती है , कुछ कहते है अच्छा लिखता हूँ और कुछ कुछ नही कहते , आप सब मेरा परिवार है , ऐसा मैं समझता हूं और आप सब के बीच अपनी एक अच्छी जगह बनाना चाहता हूं , बस इसी कोशिश में लगातार कोशिश कर रहा हूँ कि किसी दिन तो आप सबको मेरा लिखा हुआ कुछ अच्छा लगेगा । नमस्कार ,प्रणाम , हर हर महादेव ❣️

https://www.youtube.com/channel/UC6fcj149q9PJWX55BenfY6w

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#khoj  बिस्तर के सिरहाने रखा तकिया 
तकिए के नीचे तुम्हारी तसवीर 
तस्वीर में चमकता तुम्हारा चेहरा 
चेहरे में गहरी काली आंखे ,
आँखों मे मेरा अक्स 
मेरे अक्स में तुम्हारी रूह 
तुम्हारी रूह में मेरी सांसे 
मेरी सांसों पर हक़ तुम्हारा 
पर मेरे हक़ में तुम नही 
मेरी दस्तरस में तुम नही 
मेरे ख्वाब में हो शामों सुबहा
मगर मेरी हकीकत में तुम नही।
विनोद दुबे || स्याही ||

©VINOD DUBEY◆SYAHII◆◆سیاہی◆

#khoj #Nojoto बाबा ब्राऊनबियर्ड Praveen Storyteller @kanta kumawat gaTTubaba Manisha

341 View

#KhoyaMan  इससे पहले सबकुछ धुंधला हो जाये ,
तुम अपने चश्मे का शीशा साफ करो ,
इससे पहले बात बढ़े और बिगड़े सबकुछ ,
जाओ जाकर खुद को उसको माफ करो।
विनोद दुबे स्याही

©VINOD DUBEY◆SYAHII◆◆سیاہی◆

#KhoyaMan

791 View

#Shiva #Hindi #kavya  मैं वाल्मीकि हो जाना चाहता हूं ,
मैं बुद्ध हो जाना चाहता हूं ,
मैं सबकुछ हो जाना चाहता हूँ ,
मगर मैं , मैं नही होना चाहता 
क्योंकि मेरे अंदर का मैं ,
मुझे चैन से जीने नही देता।
विनोद दुबे || स्याही ||

©VINOD DUBEY◆SYAHII◆◆سیاہی◆

#Shiva&Isha #Nojoto #Hindi #kavya @Anshu writer @MM Mumtaz Sudha Tripathi Saad Ahmad ( سعد احمد ) दुर्लभ "दर्शन"

529 View

#Raftaar #Hindi  एक दिन ख़्वाब की चादर बिछाकर लेट जाऊंगा ,
सर तले होगा सपनों का तकिया ,
सांस की डोर होगी इच्छाएं मेरी ,
जो अनन्त काल तक बढ़ती ही रहेंगी ,
न मै मरूंगा , न मेरे ख़्वाब , न मेरे सपने ,
चीर निद्रा होगी बस ,एक गहरी शांति जहाँ ब्रह्मांड की हर वस्तु ऐसे खो जाएगी जैसे सूरज के ढलते ही दिन खो जाता है रात्रि की गोद में ,
मैं सदा सर्वदा के लिए विलीन हो जाऊंगा अनन्त ब्रह्मांड में ,
हर आत्मा में हर सजीव निर्जीव में कण कण में 
मेरी इच्छाएं इतनी बढ़ेंगी की मैं एक दिन ईश्वर हो जाऊंगा ,
वही ईश्वर जिसे तुमने कभी नही देखा।
विनोद दुबे || स्याही ||

©VINOD DUBEY◆SYAHII◆◆سیاہی◆

#Raftaar @MM Mumtaz Saad Ahmad ( سعد احمد ) @Bobby(Broken heart) कवि संतोष बड़कुर दुर्लभ "दर्शन" #Nojoto #Hindi

704 View

#Doobey  किसी का जाना इस कदर से खा गया मुझको ,
पानी की जरूरत नही पड़ी आसुओं में डूबा गया मुझको ,
मेरे हाथ कांपते है पांव लड़खड़ाते है जुबां से शब्द नही निकलते ,
इतनी सी उम्र में वो क्या क्या दिखा गया मुझको ,
मैं सोचता हूं कि क्या से क्या हो गया है  अब ,
सबकुछ जैसे खो गया है बिखर गया है अब ,
किसी का यकीन मत करना इतना बता गया मुझको ,
सच का जैसे आईना दिखा गया मुझको ,
अब मेरी ऑख से सबकुछ साफ दिखता है 
वो जाते जाते इतना रुला गया मुझको।
विनोद दुबे || स्याही ||

©VINOD DUBEY◆SYAHII◆◆سیاہی◆

#Doobey Sudha Tripathi @MM Mumtaz Praveen Jain "पल्लव" @ram singh yadav Saad Ahmad ( سعد احمد ) #Nojoto

685 View

#Nojoto

672 View

Trending Topic