ये जाता साल कुछ सबक दे गया
जिनको समझते थे हम अपना
उन सबके असली चेहरे दिखा गया
इंसान और गिरगिट में कुछ ज्यादा फर्क नहीं
रंग बदलने में माहिर है कुछ लोग
ये हमें जाता साल, समझ गया
मर गए कुछ रिश्ते, जिनको अपना समझते थे
मतलब से चलते हैं दुनिया के सब काम
ये साल बाता गया
नए साल से नई शुरुआत करेंगे
जो बदल गए उनको हम भूल जाएंगे
जिस जिसने साथ दिया बुरे वक्त में
बस उन्हें लोगों को दिल से चाहेंगे
ना बुरा कहते किसी को
ना बुरा मांगते किसी का
जो जैसा, जिसने व्यवहार किया
बस वो व्यवहार ना हम कभी भूल पाएंगे💔
31.12.2024
©Bobby(Broken heart)
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here